एक गरीब FAMILY थी..! जिस मे 5 लोग थे...। माँ बाप और 3 बच्चे बाप हमेशा बीमार रहता था । एक दिन वो मर गया । 3 दिन तक पड़ोसियों ने खाना भेजा । बाद में भूखे रहने के दिन आ गए..। माँ ने कुछ दिन तक जैसे तैसे बच्चों को खाना खिलाया । लेकिन कब तक आखिर फिर से भूखे रहना पड़ा । जिस की वजह से 8 साल का बेटा बीमार हो गया । और बिस्तर पकड़ लिया....। एक दिन 5 साल की बच्ची ने माँ के कान में पूछा । • • माँ भाई कब मरेगा....?? माँ ने तड़प कर पूछा, ऐसा क्यों पूछ रही हो.....?? बच्ची ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया, जिसे सुन कर आप की आँखों में आँसु आ जायेंगे...! • • • • बच्ची का जवाब था । • • " माँ भाई मरेगा तो घर में खाना आएगा ना...!" • • भाइयो और बहनो, आपके खाने में गरीबो का भी हक है । गरीबो की मदद करे जो दुसरो के मोहताज़ है...। अगर आप हर massege, Shaayri SHARE करते हो... थोडा टाइम निकाल कर इस पोस्ट को भी SHARE कर दीजिये..! भगवान... हम सब की मुसीबत टाल दे । और जो कोई भी इस मेसेज को आगे बढ़ा रहा है..। Bhaghwan उसकी हर परेसानी को दूर कर दे..!!! जरूर पढ़े और ओरो को भी भेजे..! शादिया शुरू हो गई है... आपसे हाथ जोड़ विनती है...। अगर आगे से कभी आपके घर में पार्टी / समारोह हो..! और खाना बच जाये या बेकार जा रहा हो...! तो बिना झिझके आप 1098 (केवल भारत में) पर फ़ोन करें, "यह एक मजाक नहीं है - यह चाइल्ड helpline है"...! ....वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके ले जायेंगे । ...कृपया इस msg को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें..! इससे उन बच्चों का पेट भर सकता है l कृपया... इस श्रृंखला को तोड़े नहीं..! ..."मदद करने वाले हाथ, प्रार्थना करने वाले हाथो से अच्छे होते हैं l" भगवान की...Photo फॉरवर्ड करने से, किसी को गुड लक मिला या नहीं मालूम नहीं l पर एक msg अगर भूखे बच्चे तक..., खाना फॉरवर्ड कर सके तो यह ज्यादा बेहतर है...!! Please Please Please share it maximum...!...Deshpriya mourya from sagar (mp)
Translate
बुधवार, 7 दिसंबर 2016
Knowledge
एक गरीब FAMILY थी..! जिस मे 5 लोग थे...। माँ बाप और 3 बच्चे बाप हमेशा बीमार रहता था । एक दिन वो मर गया । 3 दिन तक पड़ोसियों ने खाना भेजा । बाद में भूखे रहने के दिन आ गए..। माँ ने कुछ दिन तक जैसे तैसे बच्चों को खाना खिलाया । लेकिन कब तक आखिर फिर से भूखे रहना पड़ा । जिस की वजह से 8 साल का बेटा बीमार हो गया । और बिस्तर पकड़ लिया....। एक दिन 5 साल की बच्ची ने माँ के कान में पूछा । • • माँ भाई कब मरेगा....?? माँ ने तड़प कर पूछा, ऐसा क्यों पूछ रही हो.....?? बच्ची ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया, जिसे सुन कर आप की आँखों में आँसु आ जायेंगे...! • • • • बच्ची का जवाब था । • • " माँ भाई मरेगा तो घर में खाना आएगा ना...!" • • भाइयो और बहनो, आपके खाने में गरीबो का भी हक है । गरीबो की मदद करे जो दुसरो के मोहताज़ है...। अगर आप हर massege, Shaayri SHARE करते हो... थोडा टाइम निकाल कर इस पोस्ट को भी SHARE कर दीजिये..! भगवान... हम सब की मुसीबत टाल दे । और जो कोई भी इस मेसेज को आगे बढ़ा रहा है..। Bhaghwan उसकी हर परेसानी को दूर कर दे..!!! जरूर पढ़े और ओरो को भी भेजे..! शादिया शुरू हो गई है... आपसे हाथ जोड़ विनती है...। अगर आगे से कभी आपके घर में पार्टी / समारोह हो..! और खाना बच जाये या बेकार जा रहा हो...! तो बिना झिझके आप 1098 (केवल भारत में) पर फ़ोन करें, "यह एक मजाक नहीं है - यह चाइल्ड helpline है"...! ....वे आयेंगे और भोजन एकत्रित करके ले जायेंगे । ...कृपया इस msg को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें..! इससे उन बच्चों का पेट भर सकता है l कृपया... इस श्रृंखला को तोड़े नहीं..! ..."मदद करने वाले हाथ, प्रार्थना करने वाले हाथो से अच्छे होते हैं l" भगवान की...Photo फॉरवर्ड करने से, किसी को गुड लक मिला या नहीं मालूम नहीं l पर एक msg अगर भूखे बच्चे तक..., खाना फॉरवर्ड कर सके तो यह ज्यादा बेहतर है...!! Please Please Please share it maximum...!...Deshpriya mourya from sagar (mp)
Knowledge
💎💦💦💎जैसे संकल्प - 🌷वैसे कर्म ,🌷वैसे संस्कार, 🌷वैसा स्वभाव ,🌷वैसे फल , 🌷वैसी गति,🌷वैसी दिशा ,🌷वैसे सम्बन्ध 🌷वैसी तपस्या (योग), 🌷वैसी प्राप्ति,🌷वैसी स्थिति। 💐🌷💐🌷💐👆🏼💐🌷💐🌷💐
💥एक विशेष जानकारी💥 गुजरात मे *पालनपुर* शहर है वहां पर एक *hospitalसंजय भाई चोधरी* नाम का होस्पिटल है जहां पर हर तरह कि बिमारी का *निशुल्क ईलाज व आपरोशन*किया जा रहा है चाहै इलाज एक रूपये से दस लाख रूपये तक का ही क्यों ना हो पुर्ण रूप से निशुल्क है वहां मरिज के साथ मरिज कि देखभाल करने वालो को रहने व खाने पिने कि व्यवस्था भी *निशुल्क*है कृपया आपके पास जितने भी ग्रुप हो उनमे शैयर करे ताकी सभी के बिमार भाई बहनो को सही व निशुल्क इलाज का भरपुर फायदा पहुंचे । सभी को जानकारी देना *ये भी एक बहुत बड़ा धर्म का कार्य है* कृपया इस धर्म के कार्य को करके पुण्य कमाये शहर के एक पेसिफिक होस्पिटल मे हर तरह कि बिमारी का निशुल्क इलाज व आपरेशन किया जा रहा है अधिक से अधिक बिमार भाई बहन लाभ लेवे वहां एक रूपये से करोड़ रूपये तक का इलाज पुरा निशुल्क है आपरेशन भी निशुल्क है 〰〰〰〰〰〰 पुर्ण जानकारी निचे पढ़े *पेसिफेिक इंस्टीट्युट आफ मेडिकल सांईसेज* 〰〰〰〰〰〰 {मेडिकल काउन्सिल आफ इण्डिया के द्वारा मान्यता प्राप्त} 〰〰〰〰〰〰 विश्व प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा अन्तराष्ट्रिय स्तर कि चिकित्सा सेवाएँ 〰〰〰〰〰〰 गठामण गेट *(पालनपुर)* 〰〰〰〰〰〰 भर्ती, जांच, चिकित्सा, आपरेशन, जेनेरिक दवाईंयाँ निशुल्क उपलब्ध है 〰〰〰〰〰〰 *आधुनिकतम उपकरण *विश्वनिय जाँच *दवाईंया निशुल्क *सभी आपरेशन निशुल्क *सभी तरह कि जाँचे निशुल्क 〰〰〰〰〰〰 ~*:निशुल्क सुविधाएँ:* *ओपिडी, *चिकित्सा सुविधा, *वार्ड/आंतरिक सुविधा, *माईनर /मेजर ओटी *फिजियोथेरेपी *प्रयोगशालाएं *ईसिजी सेवांए *फार्मेसी सेवाएँ 〰〰〰〰〰〰 {24 घण्टे इमरजेन्सी सेवांए प्रतिदिन 8 से 10 आपरेशन} 〰〰〰〰〰〰 डाः संजय भाई चोधरी व डाः निलेशजी राजपुरोहित :~होस्पिटल के सम्पर्क नम्बर:~ *08867508985* 08867508985 〰〰〰〰〰〰 कृपया आपके सभी ग्रुपों मे ेयर करके असीम पुण्यों की प्राप्ति करें। 〰〰〰〰〰〰 (अन्य ग्रुप से)
✍ *शक्ति* व *मेहनत* ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां पहले से हमारी हैं| हम वो हैं जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते हैं और फिर रोते हैं कि कितना अन्धकार है| हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी.....from deshpriya
Thoughts
प्रातः उठते ही इस प्रकार बोलें यह श्लोक – कभी भी नही होगी पैसों की तंगी
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना स्वास्थ्य और धर्म के लिए काफी लाभदायक
रहता है। जैसे ही नींद खुलती है तो सबसे पहले व्यक्ति को अपने दोनों
हाथों को देखना चाहिए। हाथों को देखते समय यह मंत्र बोलना चाहिए-
कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती ।
करमूले तू गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥
अर्थ : हाथोंके अग्रभागमें लक्ष्मी, मध्यमें श्री सरस्वती एवं हाथों के मूल में गोविंद का वास होता है । इसलिए प्रात: उठने पर प्रथम हाथों का दर्शन करें ।
इस मंत्र व्यक्ति को महालक्ष्मी, सरस्वती और भगवान श्रीहरि की कृपा
प्राप्त होती है। व्यक्ति कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करता है।
भूमि (जमीन) अर्थात् पृथ्वी अथवा भूमाता । बच्चो, भूमिपर आप खेलते हैं । भूमिके कारण मनुष्यको अनाज, साग-तरकारी, फल, पानी जैसी अनेक वस्तुएं मिलती हैं । अनाज बोनेके लिए तथा पानीके लिए कुआं बनानेके लिए भूमिको खोदा जाता है । उस समय होनेवाले सब आघात भूमि सहन करती है । छोटे-बडे सभीका बोझ वह संभालती है इसलिए प्रात: उठनेपर भूमिपर पैर रखनेसे पूर्व निम्नलिखित श्लोक बोलें ।
समुद्र वसने देवी पर्वत स्तन मंडिते ।
विष्णु पत्नी नमस्तुभ्यं पाद स्पर्शं क्षमश्वमेव ॥
अर्थ : समुद्ररूपी वस्त्र धारण करनेवाली, पर्वतरूपी स्तनोंवाली एवं भगवान श्रीविष्णुकी पत्नी हे भूमिदेवी, मैं आपको नमस्कार करता हूं । मेरे पैरों का आपको स्पर्श होगा । इसके लिए आप मुझे क्षमा करें
Hindi story
🌸✍बेहतरीन बात ✍🏻🌸
जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता। जीवन एक अवसर है श्रेष्ठ बनने का, श्रेष्ठ करने का, श्रेष्ठ पाने का। जीवन की दुर्लभता जिस दिन किसी की समझ में आ जाएगी उस दिन कोई भी व्यक्ति जीवन का दुरूपयोग नहीं कर सकता....
🙏 🙏💞अच्छा *दिखने* के लिये मत जिओ
बल्कि *अच्छा* बनने के लिए जिओ💞
💞जो *झुक* सकता है वह सारी
☄दुनिया को *झुका* सकता है 💞
💞 अगर बुरी आदत *समय पर न बदली* जाये
तो बुरी आदत *समय बदल देती* है💞
💞चलते रहने से ही *सफलता* है,
रुका हुआ तो पानी भी *बेकार* हो जाता है 💞
💞 *झूठे दिलासे* से *स्पष्ट इंकार* बेहतर है
अच्छी *सोच*, अच्छी *भावना*,
अच्छा *विचार* मन को हल्का करता है💞
💞मुसीबत सब पर आती है,
कोई *बिखर* जाता है
और कोई *निखर* जाता है💞
💞दुनिया की ताकतवर चीज है *"लोहा"*🔩
जो सबको काट डालता है ....
लोहे से ताकतवर है *"आग"*🔥
💞जो लोहे को पिघला देती है....💞
💞आग से ताकतवर है *"पानी"*🌧
☄जो आग को बुझा देता है.... 💞
💞और पानी से ताकतवर है *"इंसान"*
जो उसे पी जाता है....💞
💞इंसान से भी ताकतवर है *"मौत"*
जो उसे खा जाती है....💞
💞और मौत से भी ताकतवर है *"दुआ"*
जो मौत को भी टाल सकती है...💞
💞 "तेरा मेरा"करते एक दिन चले जाना है...
जो भी कमाया यही रह जाना है💞
*💞कर ले कुछ अच्छे कर्म💞*
*💞साथ यही तेरे आना है💞*
*💞मुझे वो 👌🏼रिश्ते पसंद है,*
*जिनमें "मैं" नहीं "हम"हो💞*✍🏻🙏
💞💞💞💞💞💞💞
*🌿"आशाएं ऐसी हो जो-*🌷
*मंज़िल तक ले जाएँ,*
*"मंज़िल ऐसी हो जो-*
*जीवन जीना सीखा दे..!*
*जीवन ऐसा हो जो-*
*संबंधों की कदर करे,*
*"और संबंध ऐसे हो जो-*
*याद करने को मजबूर कर दे"*
*"दुनियां के रैन बसेरे में..*
*पता नही कितने दिन रहना है,*
*"जीत लो सबके दिलों को..*
*बस यही जीवन का गहना हे*
💐*" चेहरे की हंसी से गम को भुला दो*
*कम बोलो पर सब कुछ बता दो*
*ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो*
*यही राज है जिन्दगी का*
*जियो और जीना सिखा दो*