Translate

बुधवार, 15 मई 2019

हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है

हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?
Money we need to earn, दोस्तों, ये कहने की बिलकुल जरूरत नहीं कि हमें एक बेहतर जीवन जीने के लिए, हमारे पास पर्याप्त Money होना कितना जरुरी है, और हमारे पास हमारी आवश्यकता के अनुसार धन हो, इसके लिए बहुत जरुरी है कि हम अपने कमाए हुए पैसो की बचत करे,

"हम सभी पैसे कमाते है, लेकिन हमें ये ठीक ठीक पता नहीं होता कि हमारे लिए कम से कम कितने पैसे कमाना बहुत जरुरी है, जिस से हम पैसो की बचत और निवेश कर सके"

तो आज के इस टॉपिक में हम इस बात की चर्चा करेंगे की कम से कम हमारी इनकम कितनी होनी चाहिए, और किस तरह पैसो की बचत कर सकते है,ताकि बचत के पैसो से हम बेहतर निवेश करके अपने सभी फाइनेंसियल गोल को पूरा कर सके,

आइये सबसे पहले जानते है कि –हमें कम से कम कितने पैसे कमाने की जरुरत है?

How much least money we need to earn? इस सवाल के ठीक ठीक जवाब के लिए सबसे पहले हमें ये समझना होगा कि हमारे पैसे किस तरह खर्च होते है,

कमाई से होने वाले खर्चे–
हम अपने पैसे से मुख्य रूप से दो तरह के खर्च करने होते है – एक जो हमारी बुनियादी जरुरत need और दूसरी wishes,

आइये इसे थोडा डिटेल में समझते है-

बुनियादी जरूरत (Basic necessitates) – जैसे घर का राशन, घर का किराया या EMI, लाइट बिल, पानी बिल, फ़ोन बिल,अख़बार बिल, टीवी विल, और किसी तरह के लोंन का इन्स्टालमेन्ट तथा मेडिकल दवाये और अन्य,
हमारी इक्क्षाओ (Our Wishes)– जैसे घर का नया सामान, नया टीवी, फर्नीचर, नया मोबाइल, नए कपडे, और अन्य चीजे
दोस्तों, हम सभी के जीवन की परिस्थितियां बिलकुल अलग अलग है, ऐसे में हम सभी की बुनियादी जरुरत और हमारी इक्क्षाओ में थोडा अंतर हो सकता है, लेकिन ज्यादातर आम आदमी अपनी कमाई अपनी जरूरतों और अपने इक्क्षाओ को पूरा करने में ही खर्च कर देता है,

कम से कम कितना कमाए – आइए जाने
अब ऐसे में अगर आप ये पता करना चाहते है कि आप कि कम से कम कमाई कितनी होनी चाहिए, तो सबसे पहले आपको ये पता करना होगा कि आपकी बुनियादी जरुरत कितनी है?

बुनियादी जरुरत जैसे – घर का राशन, घर का किराया या EMI, लाइट बिल, पानी बिल, फ़ोन बिल,अख़बार बिल, टीवी विल, और किसी तरह के लोंन का इन्स्टालमेन्ट तथा मेडिकल दवाये, बच्चो की पढाई की फ़ीस और अन्य खर्चे,

एक बार जब आप समझ लेते है कि आपकी बुनियादी जरुरत कितनी है, तो आप आसानी से ये जान सकते है कि आपकी कम से कम कितनी आमदनी यानि Income होनी चाहिए,

कम से कम कमाई = बुनियादी खर्च x 2

यानी आपकी कम से कम आमदनी, आपकी कुल बुनियादी जरुरत की दोगुनी होनी चाहिए,

जैसे – मान लीजिए अगर आपकी कुल बुनियादी जरुरत 15 हजार महीने का है, तो आपकी कम से कम आमदनी होनी चाहिए, इसका दोगुना यानी 30 हजार 

कोई टिप्पणी नहीं: