Translate

सोमवार, 4 मई 2020

शेयर मार्केट कैसे काम करता हैं

शेयर मार्केट कैसे काम करता हैं?


देखिए यह कई बातो पर निर्भर करता है, जैसे –

लिस्टेड कम्पनियां
शेयर धारक
डिमांड और सप्लाई
मार्केट की परिस्थिति आदि|
इसे सरल तरीके से एक एक करके समझते है >>>

कम्पनियां शेयर्स कैसे Issue करती हैं?
सबसे पहले कंपनियां अपने शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करवाकर IPO (Initial Public Offering) लाती है और अपने शेयर्स स्वंय द्वारा निर्धारित किये हुए मूल्य पर Public को Issue करती हैं|

एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद Shares – Market में आ जाते हैं और स्टॉक एक्सचेंज और ब्रोकर्स के माध्यम से निवेशकों द्वारा आपस में ख़रीदे और बेचे जाते हैं|

शेयर्स की Price कैसे बदलती हैं?
IPO लाते समय शेयर्स की कीमत कंपनी तय करती हैं लेकिन एक बार आईपीओ पूरा हो जाने के बाद Shares का मूल्य मार्केट की Demand और Supply के आधार बदलता रहता है|

यह डिमांड और सप्लाई कंपनियों द्वारा समय-समय पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर Change होती रहती है|

आप इसे ऐसे समझ सकते है –

अगर शेयर्स ख़रीदने वालो की संख्या बेचने वालो से ज्यादा होगी तो Shares की Price बढ़ेंगे —
और उसका अगर उल्टा होता है यानी बेचने वालो की संख्या खरीदने वालो से ज्यादा है तो Price कम होगी — (by EasyClip)

कोई टिप्पणी नहीं: