अप्रैल में JLR UK बिक्री 94 फीसदी घटकर 475 यूनिट रही है। अप्रैल में जैगुआर UK बिक्री पिछले साल के इसी अवधि के 2607 से यूनिट से घटकर 396 यूनिट रही है। अप्रैल में लैंड रोवर UK बिक्री पिछले साल के इसी अवधि के 5688 यूनिट से घटकर 79 यूनिट रही है।
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि बाजार की शुरुआत आज हरे निशान में हुई थी लेकिन कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए है। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला। साथ ही फार्मा, FMCG, मेटल शेयरों पर भी दबाव रहा।
दिग्गज शेय़रों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर बंद हुए है। वहीं पावर, तेल-गैस छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है।
PSU बैंक इंडेक्स अब तक के निचले स्तर पर बंद हुआ है जिसके चलते बैंक निफ्टी करीब 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 19,271.75 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 3.28 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी टूटकर बंद हुए है।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट हावी रही। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखी गई।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 262 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 31,453.51 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 88 अंक यावनी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 9205.60 के आसपास बंद हुआ है। इधर बैंक निफ्टी 472 अंक गिरकर 19,272 के स्तर पर बंद हुआ है। (by EasyClip)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें