स्माल कैप, मिड कैप, और लार्ज कैप Small Cap Mid Cap Large Cap
भारत के दोनों सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE जिसपे 1600 से ज्यादा कम्पनी लिस्टेड है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE जिसपे 5000 से भी ज्यादा कंपनी लिस्टेड है,
इन सभी लिस्टेड कंपनी को मार्केट कैप के आधार पर तीन अलग अलग भागो में बाटा जा सकता है- small cap mid cap large cap
स्माल कैप कम्पनी
मिड कैप कम्पनी
लार्ज कैप कम्पनी
आइये अव इनके बारे में डिटेल में बात करते है-
स्माल कैप (Small Cap ) या स्माल कैप कम्पनी (Small Cap Companies)
आम तौर पर जिन कम्पनी का Market Capitalization या मार्केट कैप 1000 करोड़ तक होता है, वे सभी कंपनी स्माल कैप कम्पनी की श्रेणी में आते है, और इन्हें स्माल कैप शेयर या स्माल कैप कम्पनी कहा जाता है,
जैसे – Aadhaar Ventures India Ltd, A2Z Infra Engineering Ltd.
मिड कैप (Mid Cap ) या मिड कैप कम्पनी (Middle Cap Companies)
आम तौर पर जिन कम्पनी का Market Capitalization या मार्केट कैप 1000 करोड़ से 10000 करोड़ तक होता है, वे सभी कंपनी मिड कैप कम्पनी की श्रेणी में आते है, और इन्हें मिड कैप शेयर या मिड कैप कम्पनी कहा जाता है,
जैसे – ABBOT INDIA, ADANI POWER LTD., ADITYA BIRLA FAISHON AND RETAIL LTD.
लार्ज कैप (Large Cap ) या लार्ज कैप कम्पनी (Large Cap Companies)
आम तौर पर जिन कम्पनी का Market Capitalization या मार्केट कैप 10000 करोड़ से ज्यादा होता है, वे सभी कंपनी लार्ज कैप कम्पनी की श्रेणी में आते है, और इन्हें लार्ज कैप शेयर या लार्ज कैप कम्पनी कहा जाता है,
जैसे –TATA MOTORS, HDFC BANK, INFOSYS, TCS,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें