Translate

शनिवार, 28 फ़रवरी 2015

स्वामी जी का उपदेश :

स्वामी जी का उपदेश :
एक बार समर्थ स्वामी रामदासजी भिक्षा माँगते हुए एक घर के सामने खड़े हुए और उन्होंने आवाज लगायी - "जय जय रघुवीर समर्थ !" घर से महिला बाहर आयी। उसने उनकी झोलीमे भिक्षा डाली और कहा, "महात्माजी, कोई उपदेश दीजिए !"

स्वामीजी बोले, "आज नहीं, कल दूँगा।"

दूसरे दिन स्वामीजी ने पुन: उस घर के सामने आवाज दी – "जय जय रघुवीर समर्थ !"उस घर की स्त्रीने उस दिन खीर बनायीं थी, जिसमे बादाम-पिस्ते भी डाले थे।वह खीर का कटोरा लेकर बाहर आयी। स्वामीजीने अपना कमंडल आगे कर दिया। वह स्त्री जब खीर डालने लगी, तो उसने देखा कि कमंडल में गोबर और कूड़ा भरा पड़ा है। उसके हाथ ठिठक गए। वह बोली, "महाराज ! यह कमंडल तो गन्दा है।"

स्वामीजी बोले, "हाँ, गन्दा तो है, किन्तु खीर इसमें डाल दो।" स्त्री बोली, "नहीं महाराज, तब तो खीर ख़राब हो जायेगी। दीजिये यह कमंडल, में इसे शुद्ध कर लाती हूँ।"

स्वामीजी बोले, मतलब जब यह कमंडल साफ़ हो जायेगा, तभी खीर डालोगी न ?"

स्त्री ने कहा : "जी महाराज !"

स्वामीजी बोले, "मेरा भी यही उपदेश है। मन में जब तक चिन्ताओ का कूड़ा-कचरा और बुरे संस्करो का गोबर भरा है, तब तक उपदेशामृत का कोई लाभ न होगा। यदि उपदेशामृत पान करना है, तो प्रथम अपने मन को शुद्ध करना चाहिए, कुसंस्कारो का त्याग करना चाहिए, तभी सच्चे सुख और आनन्द की प्राप्ति होगी।"
#HindiPride


Sent from Samsung Mobile
सबसे बड़ा हथियार:~


बादशाह अकबर और बीरबल के बीच कभी-कभी ऐसी बातें भी हुआ करती थीं जिनकी परख करने में जान का खतरा रहता था। एक बार बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा- 'बीरबल, संसार में सबसे बड़ा हथियार कौन-सा है?'

'बादशाह सलामत! संसार में सबसे बड़ा हथियार है आत्मविश्वास।' बीरबल ने जवाब दिया।


बादशाह अकबर ने बीरबल की इस बात को सुनकर अपने दिल में रख लिया और किसी समय इसकी परख करने का निश्चय किया।

दैवयोग से एक दिन एक हाथी पागल हो गया। ऐसे में हाथी को जंजीरों में जकड़ कर रखा जाता था।


बादशाह अकबर ने बीरबल के आत्मविश्वास की परख करने के लिए उधर तो बीरबल को बुलवा भेजा और इधर हाथी के महावत को हुक्म दिया कि जैसे ही बीरबल को आता देखे, वैसे ही हाथी की जंजीर खोल दे।


बीरबल को इस बात का पता नहीं था। जब वे बादशाह अकबर से मिलने उनके दरबार की ओर जा रहे थे, तो पागल हाथी को छोड़ा जा चुका था। बीरबल अपनी ही मस्ती में चले जा रहे थे कि उनकी नजर पागल हाथी पर पड़ी, जो चिंघाड़ता हुआ उनकी तरफ आ रहा था।


बीरबल हाजिर जवाब, बेहद बुद्धिमान, चतुर और आत्मविश्वासी थे। वे समझ गए कि बादशाह अकबर ने आत्मविश्वास और बुद्धि की परीक्षा के लिए ही पागल हाथी को छुड़वाया है।


दौड़ता हुआ हाथी सूंड को उठाए तेजी से बीरबल की ओर चला आ रहा था। बीरबल ऐसे स्थान पर खड़े थे कि वह इधर-उधर भागकर भी नहीं बच सकते थे। ठीक उसी वक्त बीरबल को एक कुत्ता दिखाई दिया। हाथी बहुत निकट आ गया था। इतना करीब कि वह बीरबल को अपनी सूंड में लपेट लेता।


तभी बीरबल ने झटपट कुत्ते की पिछली दोनों टांगें पकड़ीं और पूरी ताकत से घुमाकर हाथी पर फेंका। बुरा तरह घबराकर चीखता हुआ कुत्ता जब हाथी से जाकर टकराया तो उसकी भयानक चीखें सुनकर हाथी भी घबरा गया और पलटकर भागा।


बादशाह अकबर को बीरबल की इस बात की खबर मिल गई और उन्हें यह मानना पड़ा कि बीरबल ने जो कुछ कहा है, वह सच है। आत्मविश्वास ही सबसे बड़ा हथियार है।



Sent from Samsung Mobile

अनमोल रत्न

 

यूनान के महात्मा अफलातून ने मरते समय अपने बच्चों को बुलाया और कहा - मैं तुम्हें चार-चार रत्न देकर मरना चाहता हूं। आशा है, तुम इन्हें संभालकर रखोगे एवं इन रत्नों से अपना जीवन सुखी बनाओगे।


पहला रत्न मैं 'क्षमा' का देता हूं - तुम्हारे प्रति कोई कुछ भी कहे, तुम उसे विस्मृत करते रहो व कभी उसके प्रतिकार का विचार अपने मन में न लाओ।


निरहंकार का दूसरा रत्न देते हुए समझाया कि अपने द्वारा किए गए उपकार को भूल जाना चाहिए।


तीसरा रत्न है- विश्वास, यह बात अपने हृदयपटल पर अंकित किए रखना कि मनुष्य के बूते कभी कुछ भला-बुरा नहीं होता, जो कुछ होता है वह सृष्टि के नियंता के विधान से होता है।


चौथा रत्न है, वैराग्य- यह सदैव ध्यान में रखना कि एक दिन सबको मरना है।


सांसारिक संपत्ति पाकर तो लोग न जाने क्या-क्या करते हैं, लेकिन इन चार रत्नों का अनुसरण कर वे बच्चे तो मानो निहाल ही हो गए।


INTRADAY TRADING SPECIAL

INTRADAY TRADING SPECIAL

Dear Trader
To become successful in day trading it is important to apply practical as well as mental rules which you will come to once you proceed ahead.

The following are few very important techniques to be used to get success in day trading.
1. Understand the truth of day trading
2. How to generate profits in day trading
3. How to Avoid or at least reduce the losses.

. How to safeguard/protect your capital

1. Understand the truth of day trading
a) According to our experience day trading is not possible for everyone because not only practical approach but also some emotional factor plays very vital role in providing profits in day trading.
So we generally we advice to do paper trading practise and if you get success then traders can proceed to do day trading with actual money.
b) Day trading is not overnight quick rich scheme and most of the people come to stock market and especially to day trading to become rich in one night or to generate big profits in single trade based on some tips. But this is not true and also not possible.
Day trading requires study, dedication and experience and then it will give profits.
It is not one day course but in fact trader has to put efforts for months  to understand markets and then it is possible to get profits.
If you are thinking to earn profits without any efforts and also based on some tips then day trading is not for you but if you continue doing same then it will take you to heavy losses.

2. How to generate profits in day trading
To be honest generating profits in day trading is not easy at all. Generating profits requires experience, dedication and study.
Experience about markets reading and analysis
Dedication to keep self updated on daily basis about domestic and international news, company updates, government news etc
Daily study of new things about and interpret them.

a) Intraday stocks movements are purely based on market (traders) sentiments, so if you want to make profits then move in accordance with the flow and not against the flow.
For example - IF the stock price is going up then buy and sell multiple times with small profits instead of waiting for big profits in single trade.
On the other side if the stock price is going down then you can short sell and by at lower levels.
If you do 2 to 3 trades with small profits then it is enough to start with day trading and once you gain experience then you can increase the capital as well as trades.



b) Find stock direction, so it will be easy to make trades. The following are few links where we post stocks for day trading purpose.

3. How to Avoid or at least reduce the losses

In day trading it is important thing is to sustain. For example if you do some losses today then you should have capital to do trading tomorrow and generate profits so reducing or avoid losses is very important. If you loose all your capital then you can't do trading tomorrow.
4. How to safeguard/protect your capital in day trading
Protecting your capital (your trading amount) is very important to get success in stock market.

The following are few techniques to protect your capital -
a) It is advisable to use only 50% of your trading amount for day trading and rest of the money is kept as backup.
b) Till you become experienced you can trade only with your amount without using margin amount this will help to reduce losses and safeguard your capital. But in fact do paper trading practices till you get success and then you can start trading with actual money.
c) Don't panic and act on any tips.
d) Don't buy expensive trading software without testing them or without seeing the live demonstration.
e) Trading in future derivatives and options requires extra expertise so new comers are not advised to start with these instruments.

FROM SAFALTA KI RAAH

गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015

आईये जानें शेयर बाजार को

आईये जानें शेयर बाजार को

BSE

शेयर बाजार में पैसा बनाना बहुत आसान है उसी प्रकार शेयर बाजार में पैसा खोना भी बहुत आसान है। इससे बचा जा सकता है अगर आप स्वंय शेयर बाजार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्र करें,शोध करें और दूसरों के दिये टिप्स पर न जायें।




शेयर बाजार एक खतरनाक खेल है, इसमें कूदने से पहले इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले लेना बहुत आवश्यक है।

यहां आपको कोई विशेष शेयरों के बारे में मैं टिप्स नहीं देने वाला हूं मगर आपको शेयर बाजार के तकनीकी पहलुओं से हिंदी में अवगत करने की कोशिश करुंगा।

यह ब्लाग होगा डम्मीस के लिये। यहां जानिये कैसे आप इन्फोसिस, रिलायन्स या रैनबैक्सी में हिस्सेदार बन सकते हैं। क्या होते हैं राईट और बोनस शेयर। कैसे पढ़ें कंपनियों के तिमाही, छमाही और वार्षिक नतीजे। क्या होता है EPS और P/E और इसका शेयर की कीमत पर क्या असर होता है । इसी प्रकार के अनगिनत तकनीकि पहलुओं की जानकारी लीजिये यहां।
यदि आपको शेयर बाजार के बारे में कम जानकारी है अथवा आप इस बाजार के नये खिलाड़ी हैं या आप चाहते तो हैं कि बाजार में निवेश करें मगर जानते नहीं कि क्या करें और कैसे करें तो आज हम आपको कुछ टिप्स देते हैं:

टिप्स से दूर रहें:
आप भी कहेंगे कि यह क्या घालमेल है। साथ ही कह रहे हैं कि मैं आपको टिप्स देता हूं और साथ ही कह रहें हैं कि टिप्स से दूर रहें। वास्तव में मैं आपको किन कंपनियों के शेयरों में निवेश करें ऐसे टिप्स नहीं देने वाला। यहां मैं आपको यह बता रहा हूं कि कैसे शेयर बाजार में निवेश करें। तो सबसे पहली बात मित्रों, रिश्तेदारों और ब्रोकरों के बताये टिप्स पर अथवा बाजार मैं फैली अफवाहों के आधार पर निवेश न करें। यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।




स्वयं को शिक्षित करें: बैलेंश शीट तथा कंपनियों के नतीजों को पढ़ना और समझना सीखें।  यदि आपकी शिक्षा कॉमर्स स्ट्रीम से नहीं है तो थोड़ा और अधिक सावधान रहें। बाजार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्र करें। नियमित रूप से इक्नॉमिक टाइम्स जैसे समाचार पत्र पड़ें और CNBC आवाज जैसे चैनल देखें। इसके अलावा इंटरनेट पर निवेश संबधी जानकारियां एकत्रित करें। जब आपको बाजार के बारे में आत्मविश्वास जागने लगे तो भी निवेश करने से पहले दो तीन कंपनियों को चुन लें जहां आपको लगे कि निवेश करना सही रहेगा। उसके बाद उन कंपनियों के भावों पर नियमित नजर रखें। कम से कम एक महीना अपनी इन कंपनियों पर नजर रखें। यदि लगे कि आपका चुनाव सही था तो आप बाजार में जाने के बारे में सोच सकते हैं।Rupees

शुरुआत कम पूंजी से करें: शुरुआत में नाम मात्र का निवेश करें और अनुभव प्राप्त  करें। एकदम से बड़ी रकम दांव पर न लागायें। वैसे भी बाजार में एक साथ बड़ा निवेश करने से बचना चाहिये और अपनी पूंजॊ का एक एक हिस्सा नियमित रूप से निवेश करना चाहिये।


What is Sensex सेंसैक्स क्या है और इसे कैसे गिनते हैं

मुम्बई स्टाक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक जिसे संक्षेप में बीएसई 30 (BSE 30) या बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex)  भी कहा जाता है,  वहां के सर्वोच्च 30 शेयरों पर आधारित है।कोशिश करूँगा कि सेंसैक्स क्या है और इसे कैसे गिनते हैं इसकी जानकारी आपको आसान हिंदी में दूं.एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स (एस एंड पी बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध 30  स्थापित और आर्थिक रूप से मजबूत कंपनियों के एक मुक्त फ्लोट बाजार भारित शेयर बाजार सूचकांक (free-float market-weighted stock market index) है।  BSE में से सबसे बड़े और सबसे सक्रिय रूप से कारोबार करने वाले  शेयरों में से ऐसी  30 कंपनियों को लिया जाता है जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं। 1 जनवरी 1986 के बाद से प्रकाशित, एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स भारत में घरेलू शेयर बाजारों की नाड़ी के रूप में माना जाता है। एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स का आधार मूल्य 1 अप्रैल 1979 के दिन से 100 के रूप में लिया और 1978-1979 इसका आधार वर्ष है।यहां आपको यह बता दें कि यह 30 शेयरों की सूची समय समय पर बदलती रहती है तथा बीएसई आवश्यक्ता के अनुसार इस सूची में बदलाव करता रहता है मगर सूचकांक में कुल शेयरों की संख्या तीस ही रहती है।कैसे गिनते हैं सेंसेक्स :जैसे कि मैनें बताया कि सेंसेक्स free-float market-weighted stock market index है. फ्री फ्लोट का आसान हिंदी में अर्थ होगा तैरने के लिए आजाद. किसी भी कंपनी के बाजार पूंजीकरण Market Capitalization का वह हिस्सा जो बिकने के लिए बाजार में उपलब्ध हो सक

कैसे समझें तिमाही नतीजे Understanding Quarterly Results

Understanding Quarterly Results of a Company and Share Markets
आज आईटी यानी सूचना तकनीक की विशाल कम्पनी इन्फोसिस Infosys ने अपने  तिमाही नतीजे पेश किये। आइये जाने कि इन नतीजों को कैसे समझा जाये।जहां बैलेंस शीट (आपको जानकर हैरानी होगी कि बैलेंश शीट को हिंदी में चिट्ठा भी कहा जाता है)  कम्पनी की सेहत का आईना होती है वहीं प्रॉफिट एण्ड लॉस एकाऊंट (लाभ हानि खाता)  कम्पनी की प्रगति का मापक होता है। उपर दिये लिंक से आप इन्फोसिस के तिमाही नतीजे विस्तार से पीडीएफ फाईल में डाऊनलोड कर सकते हैं अथवा यहां दी हुई इमेज फाईल से इसे समझ सकते हैं। हम यहां आज केवल प्रॉफिट एण्ड लॉस एकाऊंट (लाभ हानि खाता) की बात करेंगे।सबसे पहला मद है -1.Income from Software services and  products ( सॉफ्टवेयर सेवाओं एवं उत्पादों से आय)अधिकतर इस जगह मद होती है कुल बिक्री से आय (Income from Total Sale) : यहां आपको मिलेगी कम्पनी द्वारा दी गई तिमाही में की गई माल अथवा सेवाओं की बिक्री की रकम। कम्पनी कितनी गति से बढ़ (Growth कर)  रही है यह इसी का सूचक है। यहां आप देखेंगे कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले इन्फोसिस लगभग 51%  बढ़ी है।2. Software development Expenses (सॉफ्टवेयर संवर्धन लागत) अधिकतर इस जगह मद होती है कुल क्रय लागत: यहां आपको मिलेगी कच्चे माल अथवा सेवाओं की आपूर्ति पर खर्च की गयी रकम। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि लागत की रकम यदि बिक्री की रकम के मुकाबले कम अनुपात में बढ़ती है तो यह कम्पनी के सेहत के लिये अच्छा है। यहां इन्फोसिस की लागत 53.89% से बढ़ी है।3. Gross Profit (कुल लाभ) : कुल लाभ बिक्री और क्रय का अन्तर है। यहां कुल लाभ 47%  बढ़ा है।4. Operating Expenses (प्रभावित खर्चे): यहां कच्चे माल के अलावा माल अथवा सेवाओं के उत्पादन पर किये गये अन्य सभी खर्चे लिये जाते हैं। ध्यान रहे कि यह खर्चे जरूरी नहीं कि माल के उत्पाद के अनुपात में ही बढ़ें। क्योंकि कुछ खर्चे जैसे कि बिलडिंग का किराया या स्टाफ की तन्ख्वाह का माल के उत्पाद से कोई सीधा संबंध नहीं होता है। यहां आने वाले मद इस पर भी निर्भर करते हैं कि कम्पनी किस क्षेत्र में कार्यरत है। इन्फोसिस के खर्चे 42% से बढ़े हैं।5. Interest and Depreciation (ब्याज एवं अवमूल्यन):  इन खर्चों का उत्पादन प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं होता इसलिये इन्हे अलग से गिना जाता है। आयकर की गणना में भी इनका अलग से महत्व है। ब्याज उधार ली गई पूजी पर दिया जाता है। बड़ी पूंजीगत कम्पनियां जहां बड़ी रकम उधार की पूंजी से लगी होती है वहां इस मद का मह्त्व बढ़ जाता है और ब्याज की दरों में परिवर्तन कम्पनी के लाभ पर असरकारक हो सकता है। यहीं यह भी देखने वाली बात है कि जैसे जैसे कम्पनी अधिक लाभ कमा कर उधार चुकता करती जाती है ब्याज की रकम कम होती जाती है और लाभ बढ़ते जाते हैं। अवमूल्यन वास्तव में एक काल्पनिक खर्चा है और कम्पनी इसकी अदायगी नहीं करती।6. Other Income (अन्य आय) : ध्यान रहे की छोटी और महत्वहीन सी यह रकम आपको बहुत बड़ा धोखा दे सकती है। कभी कभी कम्पनी अपने किसी पुराने निवेश, प्लांट अथवा सम्पत्ती को बेच कर मोटी रकम इस मद में कमा लेती है मगर इस मद में आई बढ़ोतरी वास्तव में कम्पनी की आय में स्थायी बढ़ोतरी नहीं करती। कई बार शुद्ध आय में असाधारण बढ़ोतरी देख कर आनन फानन में कोई शेयर खरीद लिया जाता है मगर यह जरूर जांच लेना चाहिये कि आय में यह बढ़ोतरी कम्पनी के वास्तविक कर्यकलापों के कारण हुई है या अन्य आय के द्वारा।7. Net Profit (शुद्ध आय) : यह वो रकम है जो करों को चुकाने के बाद कम्पनी के पास बचती है। हर निवेशक का वास्ता इस रकम से होता है। इस रकम का एक हिस्सा निवेशक को लाभांश के रूप मे मिलता है और शेष कम्पनी की पूंजी में जमा हो जाता है यानी इसे कम्पनी के विस्तार, उधार चुकाने अथवा दूसरी कम्पनियों का अधिग्रहण करने के लिये प्रयोग किया जा सकता है। यहां इन्फोसिस के शुद्ध लाभ में 51% की वृद्धि हुई है।अपडेट : नतीजों की इमेज बदल कर ऑडिटेड रिजल्ट्स की इमेज लगा दी गयी है. आंकड़ों और मदों में कुछ फर्क दिखेगा.अगली बार देखेंगे EPS (प्रति शेयर आय), P/E ratio

EPS Earning कैसे गिनें प्रति शेयर आय

What is EPS

How to calculate EPS Earning Per Share in Hindi कैसे गिनें प्रति शेयर आय जानना बहुत जरूरी है किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले. Earning Per Share (EPS) यानि प्रति शेयर आय कैसे गिनी जाती है और इससे कंपनी की आर्थिक सेहत को कैसे जाना जाता है, आज इसके बारे में विचार करते हैं। कंपनी की कुल शुद्ध लाभ से हर शेयर के हिस्से में कितनी रकम आयेगी उसे ही Earning per Share बोलग प्रति शेयर आय  कहते हैं।  इसे गिनेंगे शुद्ध लाभ / कुल शेयरों की संख्यायदि 10 करोड़ रु की पूंजी वाली कंपनी जिसके 10 रु की कीमत वाले 1 करोड़ शेयर हों और वह कंपनी 20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाती है तो उसकी प्रति शेयर आय 20 रुपये होगी:20 करोड़ / 1 करोड़ = 20यदि कोई कंपनी केवल तिमाही नतीजे  ही घोषित करती है तो उन नतीजों के आधार पर कंपनी के पूरे साल के प्रति शेयर आय की भी गणना की जा सकती है।उपरोक्त उदाहरण में यदि कंपनी आने वाली तिमाही के लिये 6 करोड़ रु का शुद्ध लाभ घोषित करती है तो हम अंदाज लगा सकते हैं कि कंपनी की प्रति शेयर आय आने वाले साल में बढ़ कर 24 रु हो जायेगी। इसी प्रकार अर्धवार्षिक परिणामों को देख कर भी वार्षिक प्रति शेयर आय की भी गणना की जा सकती है।इस बात का ध्यान रहे कि यदि कंपनी तेजी से विकास कर रही है या कंपनी का सीजनल काम है जो कि पूरे वर्ष एक सा नहीं रहता तो तिमाही नतीजों से वार्षिक प्रति शेयर आय की भविष्यवाणी गलत भी साबित हो सकती है।एक बात और भी घ्यान देने लायक है कि यदि कंपनी ने वर्तमान तिमाही में कोई ऐसी बड़ी डील की है जिसके दोहराव की संभावना नहीं है तो उस डील से हुए लाभ या हानि समायोजित करके ही वार्षिक आय की गणना की जानी चाहिये।ज्यादातर शेयरों की कीमतें चालू अथवा आने वाले साल के प्रति शेयर आय की संभावनाओं पर निर्भर करतीं हैं।कोई भी शेयर बाजार में सस्ता है या मंहगा अथवा किसी शेयर की कीमतों में कितनी बढ़ौतरी की संभावनायें हैं इसे जानने का बहुत बड़ा मानक है प्रति शेयर आय EPS और प्रति शेयर कीमत अनुपात यानि P/E Ratio. 





बीरबल की चतुराई :

,

बहुत पुराने समय की कहानी है। एक बार अकबर बादशाह का दरबार लगा था। दरबार में सारे दरबारी, पंडित, मंत्री और सामान्यजन भी बैठे हुए थे। उस समय दरबार में हंसी-ठिठोली का माहौल छाया हुआ था। सब उसी में मशगूल थे। अकबर भी बहुत खुश नजर आ रहे थे।


लेकिन एक बात थी जो अकबर को हमेशा ही खटकती रहती थी, वह यह कि राजदरबार के सभी दरबारी बीरबल के फैसले से बहुत जलते थे। बीरबल के आगे उनके फैसले की एक न चलती थी।


इसलिए उन्हें बीरबल से बहुत ईर्ष्या थी, लेकिन वह बीरबल के सामने बोलने की हिम्मत जुटा नहीं पाते थे। बीरबल की दरबार में अनुपस्थिति होने पर अकबर हमेशा बीरबल की प्रशंसा के पुल बांधते रहते थे।


जब बीरबल दरबार में अनुपस्थित रहता था तब दरबारी बीरबल के प्रति द्वेष का भाव रखकर अकबर बादशाह को भड़काने का काम करते रहते थे। लेकिन अकबर को बीरबल की चतुराई पर बहुत भरोसा था। दरबार में चल रही हंसी-ठिठोली के बीच अकबर ने दरबारियों की परीक्षा लेने का मन ही मन विचार बनाया।


उन्होंने सभी दरबारियों से शांत होने को कहा, और बोले- 'ध्यान से सुनो, तुम सभी को मेरे एक सवाल का जवाब देना है। जो इस सवाल का जवाब सही देगा और उसे साबित कर दिखाएगा उसे मैं बीरबल की जगह अपना मंत्री नियुक्त कर दूंगा।'


अकबर ने कहा- 'देखो तुम सबके लिए बहुत बढ़िया अवसर हाथ आया है। इससे तुम अपने मन के सभी अरमान पूरे कर सकते हो।'


यह सुनकर सभी दरबारी बहुत खुश हुए। अकबर ने फिर अपना सवालिया बाण छोड़ा और कहा, 'देखो, तुम्हें यह साबित करना है कि मनुष्य द्वारा निर्मित चीज ज्यादा अच्छी होती है या कुदरत के द्वारा निर्मित।'


अकबर के मुंह से सवाल सुनते ही सभी दरबारी सोच में पड़ गए। अकबर ने उन्हें पूरे एक हफ्ते का समय दिया और कहा अगले शुक्रवार को जब दरबार लगेगा तो तुम्हें खुद को सबसे श्रेष्ठ साबित करना है। सब दरबारी अपने-अपने घर को हो लिए। सभी इसी सोच में डूबे थे कि इसबात को कैसे साबित किया जाए। लेकिन किसी में इतनी चतुराई भी तो नहीं थी जितनी कि बीरबल में।


सारे दरबारियों में से किसी को भी इस सवाल का हल नहीं मिल पाया। तय समय के अनुसार फिर शुक्रवार के दिन राजदरबार लगा। सभी लोग अपने-अपने आसन पर विराजमान हो गए। हालांकि बीरबल सबसे पहले पहुंच गए थे।


अब राजा ने एक-एक कर सभी से सवाल का जवाब मांगा, पर सभी दरबारी, मंत्री, पंडित अपनी गर्दन झुकाकर खड़े हो गए।


अब अकबर से रहा न गया। उन्होंने बीरबल से पूछा। बीरबल ने बड़ा ही चतुराई भरा जवाब दिया, 'जहांपनाह! इसमें कौन-सी बड़ी बात है। इसका जवाब बहुत ही आसान है। अभी लीजिए' कह कर वह अपने कुर्सी से उठकर बाहर चले गए।


यह देख दरबारियों में खुसर-फुसर शुरू हो गई। एक कहने लगा- 'अरे यह क्या? बीरबल तो अकबर को जवाब देने के बजाय दरबार से उठकर बाहर चले गए।' अकबर आराम से अपने सिंहासन पर विराजमान हो गए और बीरबल की प्रतीक्षा करने लगे।


तभी एक कारागीर हाथों में पत्थरों से निर्मित एक फूलों का बड़ा-सा गुलदस्ता लेकर आया और राजा को गुलदस्ता देकर जाने लगा। राजा ने गुलदस्ता हाथ में लिया और उसकी सुंदरता देखकर गुलदस्ते की बहुत तारीफ की। और अपने खजाने के मंत्री को आदेश दिया कि 'इस कारीगर को एक हजार स्वर्ण मुद्राएं इनाम के तौर पर दी जाएं।'


इनाम लेकर कारीगर खुशी-खुशी बाहर चला गया तभी अकबर के बगीचे का माली आया और एक बड़ा-सा गुलदस्ता को राजा को भेंट किया। इतना सुंदर गुलदस्ता देखकर राजा उसकी भी तारीफ किए बिना न रह सका। अकबर ने फिर अपने मंत्री को आदेश दिया और कहा- 'माली को सौ चांदी की मुद्राएं इनाम के तौर पर दी जाए।'


बस फिर क्या था, राजा का इतना आदेश हुआ कि बीरबल चतुराई भरा मुंह बनाकर दरबार में दाखिल हुए। पहले तो अकबर बीरबल पर बहुत नाराज हुए और कहने लगे, 'शायद सभी दरबारी ठीक ही कहते हैं! मैंने ही तुम्हें जरूरत से ज्यादा तवज्जों दी है। इसीलिए तुम यूं बीच में ही राज दरबार छोड़कर चले गए और मेरे सवाल का जवाब भी नहीं दिया।'


अकबर का इतना कहना ही हुआ कि बीरबल ने अकबर को प्रणाम करते हुए कहा - 'जहांपनाह, आप कुछ भूल रहे हैं। अभी-अभी जो दो कारीगर यहां उपस्थिति देकर गए हैं। उन्हें आपके पास भेजने के लिए ही मैं बाहर गया था। आपने यह कैसा न्याय किया, दो कारीगरों के साथ। एक को हजार स्वर्ण मुद्राएं और दूसरे को सिर्फ सौ चांदी की मुद्राएं।'


अकबर ने जवाब दिया- 'असली फूलों का गुलदस्ता तो दो दिनों में ही मुरझा जाएगा और यह पत्थर से निर्मित गुलदस्ता कभी भी खराब नहीं होगा इसीलिए।'


अकबर का इतना कहना ही था कि बीरबल ने अपना चतुराई भरा बाण छोड़ा और बोले- 'तो फिर आप भी मान गए ना कि मनुष्य द्वारा निर्मित वस्तु कुदरत के द्वारा निर्मित वस्तु से ज्यादा अच्छी है।'


अब जहांपनाह की बोलती ही बंद हो गई। वे बीरबल की चतुराई देखकर मन ही मन मुस्काएं और फिर से अपने सिंहासन पर बैठ गए।


सिंहासन पर बैठकर अकबर ने फिर एक बार बीरबल की खुले दिल से तारीफ की और सब दरबारी अपना मुंह लटका कर अपने-अपने कुर्सी पर बैठ गए। एक बार फिर बीरबल अपनी चतुराई दिखाने में कामयाब हो गए।

New comer to share market 

What is Share and Share Market?

What is share?
At the board level there are 3 types of companies.
Proprietor ship - company has only one owner
Private limited company - company having board of directors (multiple owners)
Public limited - This type of companies ownership is disturbed to all public in the form of shares and such companies will be listed on stock exchanges for public to buy the shares.

The public limited companies have shares. A person buying single share of a company holds an ownership in that Company.
For example - If you buy a share of any company then you are the owner of that company. The ownership depends on the number of shares you hold or the percentage of shares you hold. A founder, chairman or board of directors, institutional investors, hold majority of the shares of the Company so they are considered as major stake holders.Read this before you continue -


For some people it takes weeks and months and even years to decide whether to enter into Share market or not because of following reasons.

i) The share market is considered to be only for brokers and highly experienced professional so common people stays away from it.
ii) Still most of the Indians consider the Share market is risky and money loser business/job.
iii) Lack of awareness due to absence of advertisement.
iv) Lack of training and guidance.
v) The last but not least that people think that share market requires lot of capital to invest or to trade.

Likewise there are lot of rumours which kept most of the people away from the Share market. But the truth is that like any other business/job, the share market also requires knowledge and experience.
As every field requires knowledge and experience to get success likewise share market also required knowledge to earn money.

In our various learning sections, we have explained all that requires to become a trader and investor so that any person can earn live hood in the share market.


Why people fail in share market

Lot of people enter share market to earn fast money and to do day trading based on tips. This will not work and people will loose their money. If you are looking to make fast money based on any tips then share market is not for you at all if you want to try then makeup your mind to loose your hard earned money.
Share market is for those who want to learn and then earn. Day trading required months and even years of experience to start earning money. Day trading is risky for new comers.3. What is Investing and who is the Investor?

Basically there are two types of people in share market - Investor and Trader

Who is Investor?

A person who invests his/her money in company's performance to get good returns from few months to few years is called as Investor.
Investor buys shares of the company after analyzing the company and its business. This process is called as fundamental analysis. He then holds it for few years and sells it after the share prices moves up and provide good returns.

Facts about Investing/Investor
i) Investing doesn't require you to be in front of the market throughout the day. At the same time it is always advantageous to keep self updated with market happenings.
ii) As the investing doesn't require you to be in front of the system whole day, the investing can be considered as part time job or part time business.
iii) Investing can be done from few months to couple of years.
iv) Please note that "Our Indian History" shows that investing in share market for long years have always provided excellent returns compared to any other investment option. So people knowing this fact stay invested in share market for long term and get benefited. No any other investing method provides returns that can be matched with share market returns for long period.

Risk -

If you invest in companies without analysis and knowledge then it is risky. If you buy shares of the company having strong fundamentals and stay invested for 2 to 5 years then definitely it would provide excellent returns. It is risky to buy shares of the company without studying the company.

• Read this before continue
• What is Share and Share Market?
• What is Investing and who is Investor?
• What is Trading and who is Trader?
• What you want to do?

New comer to share market

The general term 'market' is the place where buying and selling takes place likewise Share market is the place where the buying and selling of shares take place.
Note - Now a days due to revolution of internet and computer the buying and selling of shares can be done from anywhere in the world with the help of computer and internet connection.
In India we have two major exchanges where trading takes place -National stock exchange (NSE) and Bombay Stock Exchange (BSE).

Some facts about share market

i) Share market can be considered as business or job, either part time or full time job.
ii) Its all about learning and experience.
iii) It requires consistency in learning and after spending few years in markets, this profession can be taken as part time.
iv) Requires full dedication
v) Don't misunderstand that Share market will make you lakhpati or crorepati in one night.

What Share market is not?


i) Overnight rich scheme or business.
ii) It is not a magic or quick money maker.
iii) It is not for seasonal earning but once experienced can make it seasonal activity.
iv) It is not for them who totally want to depend on tips.

4. What is Trading and who is the Trader
?
The mean of trading is buying and selling and share trading means buying and selling of shares.

Who is the trader?
Trader who does buying and selling of shares is called as share trader.

ii) Trader do buying and selling of shares without concern of company's performance rather they study daily stock prices and its movement and adding some technical analysis to it.
iii) Trader is not interested to know how well the company is doing as he buys and sells the stock immediately once he get profits.
iv) Trader's are basically opportunity finder - Opportunity can be of any good news or bad news or any government declaration or any company's announcement, any opportunity that makes the movement in the share price interests traders and they take respective positions and make profit.
v) Traders keep themselves updated all the time and hence the trading has considered as full time business/job. They have to be infront of the system all the time at least during learning phase.
vi) Trader do very frequent buying and selling of shares on daily basis, weekly basis and on monthly basis and look for very small profits. Risks Involved -

Trading involves very high risk and it can wipe out all the money/capital.

So basically we advice, to first learn and do  and if you get success in paper trading then go for real  trading with money.

Please note -
Trading involves very high risk and hence provides high returns in small span of time.
We have posted various trading strategies, methods, techniques including stock picking patterns for all types of traders on home page.

Precaution for trading -

Trading requires lots of market knowledge and experience so we do not recommend trading for new comers.
We daily receive lots of email from new comers that they have made huge losses in trading. So we always recommend learning and then do paper trading practice and then finally starting trading with money and that also with very few amount.


5. What you want to do?
It is always advisable to plan and then act. Decide based on your availabilities whether you want to become investor, trader or both.

i) If you can spend entire day in front of the market and ready to take risk then trading can be selected because trading involves big risk and can wipe out all your money. For new comers it is required to spend 6 to 8 hours in front of market. So while trading, investing can also be done because investing is not all day activity.

ii) Investment - If you can't provide more than 6 to 8 hours in a day then better you prefer investing to start with and till you get feel of the market. So if you are working professional and want to have part time job or side business then investing in shares would be preferred.

So selection of method to enter into share market is totally depends on you and your ability to provide time and ready to take level of risk.
Investing has low risk and trading has high risk.

बुधवार, 25 फ़रवरी 2015

उसका घर बीच बाजार में था। हर आने-जाने वाला वहां से जरूर गुजरता था। हर कोई बोर्ड देखता, हंसना और आगे बढ़ जाता। रौनक को विश्वास था 

अकल की दुकान :

एक था रौनक। जैसा नाम वैसा रूप। अकल में भी उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता था। एक दिन उसने घर के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा- 'यहां अकल बिकती है।'


उसका घर बीच बाजार में था। हर आने-जाने वाला वहां से जरूर गुजरता था। हर कोई बोर्ड देखता, हंसना और आगे बढ़ जाता। रौनक को विश्वास था कि उसकी दुकान एक दिन जरूर चलेगी।


एक दिन एक अमीर महाजन का बेटा वहां से गुजरा। दुकान देखकर उससे रहा नहीं गया। उसने अंदर जाकर रौनक से पूछा- 'यहां कैसी अकल मिलती है और उसकी कीमत क्या है? '


उसने कहा- 'यह इस बात पर निर्भर करता है कि तुम इस पर कितना पैसा खर्च कर सकते हो।'


गंपू ने जेब से एक रुपया निकालकर पूछा- 'इस रुपए के बदले कौन-सी अकल मिलेगी और कितनी?'


'भई, एक रुपए की अकल से तुम एक लाख रुपया बचा सकते हो।'


गंपू ने एक रुपया दे दिया। बदले में रौनक ने एक कागज पर लिखकर दिया- 'जहां दो आदमी लड़-झगड़ रहे हों, वहां खड़े रहना बेवकूफी है।'


गंपू घर पहुंचा और उसने अपने पिता को कागज दिखाया। कंजूस पिता ने कागज पढ़ा तो वह गुस्से से आगबबूला हो गया। गंपू को कोसते हुए वह पहुंचा अकल की दुकान। कागज की पर्ची रौनक के सामने फेंकते हुए चिल्लाया- 'वह रुपया लौटा दो, जो मेरे बेटे ने तुम्हें दिया था।'


रौनक ने कहा- 'ठीक है, लौटा देता हूं। लेकिन शर्त यह है कि तुम्हारा बेटा मेरी सलाह पर कभी अमल नहीं करेगा।'


कंजूस महाजन के वादा करने पर रौनक ने रुपया वापस कर दिया।


उस नगर के राजा की दो रानियां थीं। एक दिन राजा अपनी रानियों के साथ जौहरी बाजार से गुजरा। दोनों रानियों को हीरों का एक हार पसंद आ गया। दोनों ने सोचा- 'महल पहुंचकर अपनी दासी को भेजकर हार मंगवा लेंगी।' संयोग से दोनों दा‍सियां एक ही समय पर हार लेने पहुंचीं। बड़ी रानी की दासी बोली- 'मैं बड़ी रानी की सेवा करती हूं इसलिए हार मैं लेकर जाऊंगी'


दूसरी बोली- 'पर राजा तो छोटी रानी को ज्यादा प्यार करते हैं, इसलिए हार पर मेरा हक है।'


गंपू उसी दुकान के पास खड़ा था। उसने दासियों को लड़ते हुए देखा। दोनों दासियों ने कहा- 'वे अपनी रानियों से शिकायत करेंगी।' जब बिना फैसले के वे दोनों जा रही थीं तब उन्होंने गंपू को देखा। वे बोलीं- यहां जो कुछ हुआ तुम उसके गवाह रहना।'


दासियों ने रानी से और रानियों ने राजा से शिकायत की। राजा ने दासियों की खबर ली। दासियों ने कहा- 'गंपू से पूछ लो वह वहीं पर मौजूद था।'


राजा ने कहा- 'बुलाओ गंपू को गवाही के लिए, कल ही झगड़े का निपटारा होगा।'


इधर गंपू हैरान, पिता परेशान। ‍आखिर दोनों पहुंचे अकल की दुकान। माफी मांगी और मदद भी।


रौनक ने कहा- 'मदद तो मैं कर दूं पर अब जो मैं अकल दूंगा, उसकी ‍कीमत है पांच हजार रुपए।


मरता क्या न करता? कंजूस पिता के कुढ़ते हुए दिए पांच हजार। रौनक ने अकल दी कि गवाही के समय गंपू पागलपन का नाटक करें और दासियों के विरुद्ध कुछ न कहे।


अगले दिन गंपू पहुंचा दरबार में। करने लगा पागलों जैसी हरकतें। राजा ने उसे वापस भेज दिया और कहा- 'पागल की गवाही पर भरोसा नहीं कर सकते।'


गवाही के अभाव में राजा ने आदेश दिया- 'दोनों रानी अपनी दासियों को सजा दें, क्योंकि यह पता लगाना बहुत ही मुश्किल है कि झगड़ा किसने शुरू किया।'


बड़ी रानी तो बड़ी खुश हुई। छोटी को बहुत गुस्सा आया।


गंपू को पता चला कि छोटी रानी उससे नाराज हैं तो वह फिर अपनी सुरक्षा के लिए परेशान हो गया। फिर पहुंचा अकल की दुकान।


रौनक ने कहा- 'इस बार अकल की कीमत दस हजार रुपए।'


पैसे लेकर रौनक बोला- 'एक ही रास्ता है, तुम वह हार खरीद कर छोटी रानी को उपहार में दे दो।'


गंपू सकते में आ गया। बोला- 'अरे ऐसा कैसे हो सकता है? उसकी कीमत तो एक लाख रुपए है।'


रौनक बोला- 'कहा था ना उस दिन जब तुम पहली बार आए थे कि एक रुपए की अकल से तुम एक लाख रुपए बचा सकते हो।'


इधर गंपू को हार खरीद कर भेंट करना पड़ा, उधर अकल की दुकान चल निकली। कंजूस महाजन सिर पीटकर रह गया।


Amway company and any one join Amway Company Now Company Join Free !!!

 BusinessOpportunit
Amway Business Opportunity 
Are you working towards a better life for you and your family? Are you in control of your future? Are you getting the rewards your hard work deserves?
Your life doesn't have to be a trade-off between making the money you need and having the flexibility and time to live your life to the fullest.
The Amway Sales and Marketing Plan puts you in control, allowing you the flexibility to work where and when you want, giving you time for family and friends as well as the opportunity to earn a good income. It adapts easily to your needs and ambitions, and grows with them, offering you all the personal support and assistance you require to become the Business Owner you want to be.
With Amway you are Connected to the global leader in multilevel marketing, with over 40 years of experience, Supported by great products and people who will help you succeed, and finally In Control of your life.
Amway is a business with a proven track record and the ability to help you get the best out of your hard work. With Amway, you are on your own but are never alone.50 years of global experience and 10 years of experience in India , we are there to help and guide you. We know the pitfalls of running a business and are there to help you avoid them, and to reward you when you do well.
At the heart of your business are Amway's market-leading products, each tailored to the needs of individual market and culture. Amway's products are recognized all over the world for their high quality, value and performance, all supported by the Amway Satisfaction Guarantee.
Our role supporting your business extends into product and business training, helping to ensure that you are able to reach your personal potential.
At Amway we believe that to sell a quality product you need to understand it and use it with confidence. We spend lakhs of rupees helping our Business Owners become product and brand ambassadors, enabling them to sell AMWAY products with conviction and run their businesses effectively.
Amway really does enable you to be in control of your own life. With the Amway business opportunity, you work for yourself, not for Amway or your sponsor. It's entirely up to you how much time and effort you put into your business. Like anything else in life, the amount you achieve reflects the amount you put in.
People all over the world value the freedom of choice and flexibility that Amway offers. In 2007-08 there were more than 4.5 lakh Business Owners in India . Each one of these is an independent business, connected to a worldwide network of support and advice that is available as and when it's needed.

Sales and Marketing Plan
The Amway Sales and Marketing Plan is a low risk, business opportunity that is open to everyone. It allows you to build your business through retailing products and sponsoring other people who, in turn, can retail products and offer the business opportunity to others. By passing your sales and marketing knowledge to your developing team, you not only build your own business network but also enable others to build one of their own.

The Amway Sales and Marketing Plan has been operating for over 51 years and is available in over 80 countries and territories around the globe.

The core of the Amway Sales and Marketing Plan's income opportunity is the sale of quality AMWAY products to retail customers. As your Amway business grows, the rewards you earn grow in proportion. The Amway Sales and Marketing Plan does not compensate anybody for simply recruiting others as Amway Business Owners.


How to Join?
Starting your own business
There is no cost of Starting the Amway business. You need to be sponsored in the business by an already existing Amway Business Owner.

Amway business opportunity is flexible, it can taken as a part time or full time business. It is accessible virtually by anyone interested in operating an independent business.

The Amway Opportunity works in two-fold. Giving you a chance to build your own business at your pace and achieve the rewards and recognition linked to the plan and at the same time helping other people do the same.

If you are not an Amway Business Owner but interested in Amway business Opportunity please leave your details here.

Click here to leave your details. http://my.cbox.ws/devkumar
Buy Products:
If you are interested in buying the Amway products, Please add desired products to the Cart and while Checking out leave your details we will arrange for a Business Owner to contact you directly.

First Purchase Offer
Amway brings an EXCITING NEW FIRST PURCHASE OFFER for new Amway Business Owners
The first few days of joining are the most important period for a new Amway Business Owner and keeping this in mind we have designed this program to guide and motivate a new Amway Business Owner and help him in building his Amway business.

Offer 1-
Buy products worth 100PV in a single invoice and get Nutrilite Protein Powder - 200g at Re1 only.
Offer 2-
Buy products worth 100PV in a single invoice and get Rs 1000 discount on the order value.
Terms & Conditions -

ABOs who have availed offer 1 will be eligible for offer 2.
Offer 1 is valid within 30 days of joining.
Offer 2 is valid within 60 days of joining..
To avail offer2, offer 1 should be availed first.

Both the offers should be taken in separate invoices.

Levels of Recognition
Click Here to Download Levels of Recogniton

Institutional Customer Programme
Please click here to Know more about "Institutional Customer Programme".

Please click here to Download form of "Institutional Customer Programme".

Rules of Conduct
Code of Ethics of Amway Distributors.

As owner of my Amway Distributorship, I agree to conduct my Amway business according to the following ethical guidelines:

As a basic guideline in my activities as an Amway Distributor, I will endeavor to always treat others, as I would have them treat me.I will respect and follow this Code of Ethics and the Rules of Conduct observing not only "the letter" but also 'the spirit' thereof.

I will present AMWAY products and the Amway Sales and Marketing Plan to all prospective Distributors in a truthful and honest manner, and I will make sure to present only what is approved in official Amway publications. ,

I will be courteous and prompt in the handling of any and all claims for exchange and return and follow the procedures prescribed by Amway from time to time in its official publications.

I will conduct myself in such a manner as to reflect only the highest standards of integrity, frankness and responsibility because I recognise that my conduct as an Amway Distributor has far-reaching effects. 

I will accept and carry out the responsibilities of an Amway Distributor (and those of Sponsor and Direct Distributor when I reach such level), as set forth in official Amway publications.

In my AMWAY product sales activities, and for the purposes of protecting the Amway Sales and Marketing Plan, I will use only Amway produced or Amway-authorised publications.

Amway company and any one join Amway Company Now Company Join Free !!!

 BusinessOpportunit
Amway Business Opportunity 
Are you working towards a better life for you and your family? Are you in control of your future? Are you getting the rewards your hard work deserves?
Your life doesn't have to be a trade-off between making the money you need and having the flexibility and time to live your life to the fullest.
The Amway Sales and Marketing Plan puts you in control, allowing you the flexibility to work where and when you want, giving you time for family and friends as well as the opportunity to earn a good income. It adapts easily to your needs and ambitions, and grows with them, offering you all the personal support and assistance you require to become the Business Owner you want to be.
With Amway you are Connected to the global leader in multilevel marketing, with over 40 years of experience, Supported by great products and people who will help you succeed, and finally In Control of your life.
Amway is a business with a proven track record and the ability to help you get the best out of your hard work. With Amway, you are on your own but are never alone.50 years of global experience and 10 years of experience in India , we are there to help and guide you. We know the pitfalls of running a business and are there to help you avoid them, and to reward you when you do well.
At the heart of your business are Amway's market-leading products, each tailored to the needs of individual market and culture. Amway's products are recognized all over the world for their high quality, value and performance, all supported by the Amway Satisfaction Guarantee.
Our role supporting your business extends into product and business training, helping to ensure that you are able to reach your personal potential.
At Amway we believe that to sell a quality product you need to understand it and use it with confidence. We spend lakhs of rupees helping our Business Owners become product and brand ambassadors, enabling them to sell AMWAY products with conviction and run their businesses effectively.
Amway really does enable you to be in control of your own life. With the Amway business opportunity, you work for yourself, not for Amway or your sponsor. It's entirely up to you how much time and effort you put into your business. Like anything else in life, the amount you achieve reflects the amount you put in.
People all over the world value the freedom of choice and flexibility that Amway offers. In 2007-08 there were more than 4.5 lakh Business Owners in India . Each one of these is an independent business, connected to a worldwide network of support and advice that is available as and when it's needed.

Sales and Marketing Plan
The Amway Sales and Marketing Plan is a low risk, business opportunity that is open to everyone. It allows you to build your business through retailing products and sponsoring other people who, in turn, can retail products and offer the business opportunity to others. By passing your sales and marketing knowledge to your developing team, you not only build your own business network but also enable others to build one of their own.

The Amway Sales and Marketing Plan has been operating for over 51 years and is available in over 80 countries and territories around the globe.

The core of the Amway Sales and Marketing Plan's income opportunity is the sale of quality AMWAY products to retail customers. As your Amway business grows, the rewards you earn grow in proportion. The Amway Sales and Marketing Plan does not compensate anybody for simply recruiting others as Amway Business Owners.


How to Join?
Starting your own business
There is no cost of Starting the Amway business. You need to be sponsored in the business by an already existing Amway Business Owner.

Amway business opportunity is flexible, it can taken as a part time or full time business. It is accessible virtually by anyone interested in operating an independent business.

The Amway Opportunity works in two-fold. Giving you a chance to build your own business at your pace and achieve the rewards and recognition linked to the plan and at the same time helping other people do the same.

If you are not an Amway Business Owner but interested in Amway business Opportunity please leave your details here.

Click here to leave your details. http://my.cbox.ws/devkumar
Buy Products:
If you are interested in buying the Amway products, Please add desired products to the Cart and while Checking out leave your details we will arrange for a Business Owner to contact you directly.

First Purchase Offer
Amway brings an EXCITING NEW FIRST PURCHASE OFFER for new Amway Business Owners
The first few days of joining are the most important period for a new Amway Business Owner and keeping this in mind we have designed this program to guide and motivate a new Amway Business Owner and help him in building his Amway business.

Offer 1-
Buy products worth 100PV in a single invoice and get Nutrilite Protein Powder - 200g at Re1 only.
Offer 2-
Buy products worth 100PV in a single invoice and get Rs 1000 discount on the order value.
Terms & Conditions -

ABOs who have availed offer 1 will be eligible for offer 2.
Offer 1 is valid within 30 days of joining.
Offer 2 is valid within 60 days of joining..
To avail offer2, offer 1 should be availed first.

Both the offers should be taken in separate invoices.

Levels of Recognition
Click Here to Download Levels of Recogniton

Institutional Customer Programme
Please click here to Know more about "Institutional Customer Programme".

Please click here to Download form of "Institutional Customer Programme".

Rules of Conduct
Code of Ethics of Amway Distributors.

As owner of my Amway Distributorship, I agree to conduct my Amway business according to the following ethical guidelines:

As a basic guideline in my activities as an Amway Distributor, I will endeavor to always treat others, as I would have them treat me.I will respect and follow this Code of Ethics and the Rules of Conduct observing not only "the letter" but also 'the spirit' thereof.

I will present AMWAY products and the Amway Sales and Marketing Plan to all prospective Distributors in a truthful and honest manner, and I will make sure to present only what is approved in official Amway publications. ,

I will be courteous and prompt in the handling of any and all claims for exchange and return and follow the procedures prescribed by Amway from time to time in its official publications.

I will conduct myself in such a manner as to reflect only the highest standards of integrity, frankness and responsibility because I recognise that my conduct as an Amway Distributor has far-reaching effects. 

I will accept and carry out the responsibilities of an Amway Distributor (and those of Sponsor and Direct Distributor when I reach such level), as set forth in official Amway publications.

In my AMWAY product sales activities, and for the purposes of protecting the Amway Sales and Marketing Plan, I will use only Amway produced or Amway-authorised publications.

मंगलवार, 24 फ़रवरी 2015

अच्छे काम का पुरस्कार :


एक बूढ़ा रास्ते से कठिनता से चला जा रहा था। उस समय हवा बड़े जोरों से चल रही थी। अचानक उस बूढ़े की टोपी हवा से उड़ गई।

उसके पास होकर दो लड़के स्कूल जा रहे थे। उनसे बूढ़े ने कहा- मेरी टोपी उड़ गई है, उसे पकड़ो। नहीं तो मैं बिना टोपी का हो जाऊंगा।

वे लड़के उसकी बात पर ध्यान न देकर टोपी के उड़ने का मजा लेते हुए हंसने लगे। इतने में लीला नाम की एक लड़की, जो स्कूल में पढ़ती थी, उसी रास्ते पर आ पहुंची।

उसने तुरंत ही दौड़कर वह टोपी पकड़ ली और अपने कपड़े से धूल झाड़कर तथा पोंछकर उस बूढ़े को दे दी। उसके बाद वे सब लड़के स्कूल चले गए।

गुरुजी ने टोपी वाली यह घटना स्कूल की खिड़की से देखी थी। इसलिए पढ़ाई के बाद उन्होंने सब विद्यार्थियों के सामने वह टोपी वाली बात कही और लीला के काम की प्रशंसा की तथा उन दोनों लड़कों के व्यवहार पर उन्हें बहुत धिक्कारा।

इसके बाद गुरुजी ने अपने पास से एक सुंदर चित्रों की पुस्तक उस छोटी लड़की को भेंट दी और उस पर इस प्रकार लिख दिया- लीला बहन को उसके अच्छे काम के लिए गुरुजी की ओर से यह पुस्तक भेंट की गई है।

जो लड़के गरीब की टोपी उड़ती देखकर हंसे थे, वे इस घटना का देखकर बहुत लज्जित

FROM SAFALTA KI RAAH

धरती पर आकाश बिछेगा

गुस्से के मारे
सारे के सारे
आसमान के तारे
टूट पड़े धरती के ऊपर
झर-झर-झर-झर अगर
तो बतलाओ क्या होगा?

धरती पर आकाश बिछेगा
किरणों से हर कदम सिंचेगा
चंदा तक चढ़ने का
मतलब नहीं बचेगा
रूस बढ़ा या अमरीका
बढ़ने का मतलब नहीं बचेगा|

मगर एक मुश्किल आऐगी
कब जाएगी रात और
दिन कब आएगा?
कब मुर्गा बोलेगा
कब सूरज आएगा
कब बाज़ार भरेगा
कब हम जाएँगे सोने
कब जाएँगे लोग,
बढ़ेंगे कब किसान बोने
कब मां हमें उठाएगी
मूंह हाथ धुलेगा
जल्दी जल्दी भागेंगे हम यों कि
अभी स्कूल खुलेगा?

नाहक हैं सारे सवाल ये
हम सब चौबीसों घंटों
जागेंगे कूदेंगे खेलेंगे
हर तारे से बात करेंगे!

मगर दूसरे लोग-
बात उनकी क्या सोचें
उनसे कुछ भी नहीं बना
तो पापड़ बेलेंगे!
-भवानीप्रसाद मिश्र


FROM SAFALTA KI RAAH

JARA HANS LO YAAR

-एक नौकरानी ने अपनी मालकिन से तनख्वाह बढ़ाने के लिए कहा!

मालकिन ने पूछा, तुम्हारी तनख्वाह क्यों बढ़ाई जाये? तुम इस लायक नहीं हो!

नौकरानी ने कहा मालकिन इसके तीन कारण है, मैं कपड़ों को इस्तरी बहुत अच्छा करती हूँ!

मालकिन ने पूछा, ये तुमसे किसने कह दिया की तुम इस्तरी बहुत अच्छा करती हो?

आपके पति ने मालकिन, नौकरानी ने कहा!

दूसरा कारण यह की मैं आप से बेहतर खाना पकाती हूँ!

बेवकूफ, ये तुमसे किसने कह दिया की तुम मुझसे बेहतर खाना पकाती हो?

आपके पति ने मालकिन!

और तीसरा कारण यह है कि, मैं आपसे बेहतर प्यार करना जानती हूँ!

क्या ये भी तुमसे मेरे पति ने ही कहा,घर की मालकिन ने पूछा?

नहीं ये ड्राईवर ने कहा!

मालकिन ने अगले दिन ही उसकी तनख्वाह दोगुनी कर

FROM SAFALTA KI RAAH

JARA HANS LO YAAR

-एक दिन संसद के मध्य सत्र में एक सांसद जो अपने गुस्से और सनकीपन के लिए मशहूर था, बहुत ही गुस्से में जोर-जोर से चिल्लाने लगा, इस सदन में बैठे आधे नेता डरपोक और भ्रष्टाचारी है!

सदन में बैठे अन्य नेतागण जोर से चिल्लाने लगे या तो ये महोदय अपनी स्टेटमेंट वापिस ले या फिर इन्हें बचे हुए सत्र से बर्खास्त कर बाहर भेज दिया जाये!

थोड़ी देर के लिए सदन में बिल्कुल सन्नाटा छा गया!

फिर वह सांसद बोला ठीक है, मैं अपने शब्द वापिस लेते हुए कहता हूँ कि इस सदन में बैठे आधे नेता न तो डरपोक है और न ही भ्रष्टाचारी है!

FROM SAFALTA KI RAAH

JARA HANS LO YAAR

-एक लड़का गली में भागता हुआ आया और इधर उधर पुलिस को ढूंढने लगा!

उसे एक पुलिस वाला नजर आया उसने कहा सर प्लीज जल्दी मेरे साथ बार में चलिए वहां मेरे पापा का झगड़ा हो रहा है!

ठीक है! वे जल्दी से बार में पहुँच गए और वहां देखा तो तीन आदमी बुरी तरह से आपस में लड़ रहे थे!

कुछ देर बाद पुलिस वाला उस बच्चे की तरफ मुड़ा और पूछा की इनमें तुम्हारे पापा कौन से है!

बच्चे ने पुलिस वाले की तरफ देखा और कहा मैं नहीं जानता सर, इसी बात को लेकर तो इनमें झगड़ा हो रहा है!

JARA HANS LO YAAR

एक तरैया देखी जब
पांच ब्राहान न्योते तब
अरसराम, परसराम
तुलसी, गंगा, सालगराम!
अरसराम खाएँ अरसे तक
परसराम खाएँ परसे तक
तुलसी, तुलसीदल पर रहे
गंगा, गंगाजल पर रहे!
मगर अनूठे सालगराम
रहें ताकते सबके काम
इसका खाना उसका पीना
यही बन गया उसका जीना

पांच पांच भी सस्ते पड़े
पुन्न सहज मिल गए बड़े|
-भवानीप्रसाद मिश्र

JARA HANS LO YAAR

रात को या दिन को
अकेले में या मेले में
हम सब गुनगुनाते रहें
क्योंकि गुनगुनाते रहे हैं भौंरे
गुनगुना रही हैं मधुमक्खियाँ
नीम के फूलों को
चूसने की धुन में
और नीम के फूल भी महक रहे हैं
छोटे बड़े सारे पंछी चहक रहे हैं|

क्या हम कम हैं इनसे
अपने मन की धुन में
या रूप में या गुन में
सन गाएँ सब गुनगुनाएँ
झूमे नाचे आसमान सिर पर उठाएँ!
-भवानीप्रसाद मिश्र

अमीरों को ढेर सारे दोस्त मिल जाते हैं-रहीम दर्शन पर आधारित चिंत्तन लेख


     

      एक तरफ कुछ लोगों के पास एकदम सहजता से धन आ रहा है तो दूसरी तरफ अधिकतर लोग भारी परिश्रम के बाद भी वैसी सफलता हासिल नहीं कर पा रहे जिसकी वह अपेक्षा करते हैं। विश्व में राज्य से मुक्त अर्थव्यवस्था ने समाज में अनेक प्रकार के विरोधाभास पैदा किये हैं। कृषि, लघु उद्योग तथा व्यापार में लगे लोगों की संख्या कम होती जा रही है। अधिकतर लोग नौकरियों के लिये कंपनियों की तरफ दौड़े जा रहे हैं। एक तरह से मध्यम वर्ग का दायरा सिमट रहा है। समाज में अधिक अमीरों की संख्या नगण्य मात्रा  जबकि गरीबों की संख्या गुणात्मक रूप से बढ़ रही है।  इन दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित करने वाला मध्यम वर्ग जहां संख्यात्मक दृष्टि से सिमटा है वहीं उसका आत्मविश्वास भी कम हुआ है।  वह गरीब कहलाना नहीं चाहता और अमीर बन नहीं पाता।  इतना ही नहीं अपने अस्तित्व के लिय संघर्ष कर रहे लोगों से यह अपेक्षा भी नहीं की जा सकती कि वह समाज में सामंजस्य का वातावरण बनाये।

      भौतिकवाद के चक्कर मे फंसा समाज हार्दिक प्रेम, निष्प्रयोजन मित्रता तथा आदर्श व्यवहार के भाव से परे होता जा रहा है।  देखा जाये तो हमारे देश में जिस तरह धनिकों का भंडार बढ़ने के साथ ही  ही समाज में व्यसन, अपराध तथा शोषण की प्रवृत्ति भी तेजी बढ़ती  जा रही है।  कथित आर्थिक विकास ने नैतिकता का जहां विध्वंस करने के साथ ही अध्यात्मिक ज्ञान की धारा को अवरुद्ध कर दिया है। सबसे बड़ी बात तो यह कि विभिन्न समाजों के बीच ही नहीं बल्कि उनक अंदर ही सद्भाव काम कर दिया है। लोग औपचारिक रूप से आपसी संपर्क तो रखते हैं पर हार्दिक प्रेम का नितांत अभाव है।

कविवर रहीम कहते हैं कि

———-

रहिमन कीन्ही प्रीति, साहब को भावै नहीं,

जिनके अनगिनत भीत, हमैं, गरीबन को गनै।

     सामान्य हिन्दी में भावार्थ-धनियों के अनेक मित्र बन जाते हैं। उनको गरीब लोगों से मित्रता करना अच्छा नहीं लगता। बड़े लोगों को छोटे लोगों की प्रीति अच्छी नहीं लगती।

कंपनी नाम की व्यवस्था ने साहब, सचिव और सहायक का अंतर इस तरह स्थापित किया है कि लगता है कि यह कोई आधुनिक विभाजन है। विभिन्न पदों के लिये होने वाले प्रशिक्षण में यह बता दिया जाता है कि अपने से निचले स्तर के व्यक्ति के साथ समान सबंध स्थापित न करें वरना आपको अपने काम में ही परेशानी उठानी पड़ेगी।  धनिका परिवारों में भी निम्न वर्ग के लोगों को अपना अनुचर मानकर व्यवहार करने के संस्कार स्वाभाविक रूप से ही मिलते हैं।  अमीरों के अनुचर बनने वाले मध्यम और निम्न वर्ग के युवक युवतियों को यह आभास नहीं होता कि उन्हें उच्च वर्ग से हार्दिक प्रेम की आशा नहीं  करनी चाहिये।  जीवन का यथार्थ यही है कि हर बड़ी मछली छोटी को ही खा जाती है।

कहत कबीर फकीर पुकारी, जग उल्टा व्यवहार ।। निरंजन धन तुम्हरो दरबार ।

निरंजन धन तुम्हरो दरबार ।
जहाँ न तनिक न्याय विचार ।।

रंगमहल में बसें मसखरे, पास तेरे सरदार ।
धूर-धूप में साधो विराजें, होये भवनिधि पार ।।
वेश्या ओढे़ खासा मखमल, गल मोतिन का हार ।
पतिव्रता को मिले न खादी सूखा ग्रास अहार ।।
पाखंडी को जग में आदर, सन्त को कहें लबार ।
अज्ञानी को परम‌ ब्रहम ज्ञानी को मूढ़ गंवार ।।
साँच कहे जग मारन धावे, झूठन को इतबार ।
कहत कबीर फकीर पुकारी, जग उल्टा व्यवहार ।।
निरंजन धन तुम्हरो दरबार ।
-कबीर

-पत्नी (पति से)- देखो जी

-पत्नी (पति से)- देखो जी, हमारी शांताबाई का पति, उसको खुश रखने के लिए, हर हफ्ते फिल्म दिखाने ले जाता है, आप क्यों नही ले जाते?

पति (पत्नी से)- अरे, मैंने भी शांताबाई को फिल्म के लिए बुलाया, लेकिन उसने मना कर दिया, इसमें मेरी क्या गलती है?
-पति पत्नी और वो

-पत्नी (पति से)- मुझे 50 रुपये की जरूरत है!

पति (गुस्से से)- तुम्हें रुपये से ज्यादा अक्ल की जरूरत है!

पत्नी- आपसे वही चीज मांगी है, जो आपके पास है!
-पति पत्नी और वो
-

-पत्नी (पति से)- तुम्हें नही लगता की जरा सी समझदाराी से लाखों तलाक के मामले रोके जा सकते हैं।

पति (पत्नी से)- जरा सी समझदारी से शादियां भी तो रोकी जा सकती है।
-पति पत्नी और वो

-मरते समय पति ने अपनी पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा। उसने कहा- मैं तुम्हें जीवन भर धोखा देता रहा।
सच तो यह है कि दर्जनों औरतों से मेरे संबंध रहे हैं।
पत्नी (पति से)- मैं भी सच बताना चाहूंगी। तुम बीमारी से नही मर रहे मैंने तुम्हें धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।
-पति पत्नी और वो

-एक घर में चोर घुस गया, पति-पत्नी ने मिलकर चोर को पकड़ लिया।
पत्नी जो बहुत ही मोटी थी, चोर के कंधो पर बैठ गई और बोली- सुनोजी आप जल्दी से पुलिस को बुला लाओ, तब तक मैं इसे पकड़ कर रखती
हूं पति इधर-उधर देखने लगा।
बीवी- अरे क्या देख रहे हो?
पति- मेरी चप्पल नहीं मिल रही...
चोर (कराहते हुए) - जल्दी कर भाई, मेरी ही पहन जा!
-पति पत्नी और वो
-

-पति और पत्नी मंदिर में गये।
पति ने पूछा- तुमने क्या मांगा?
पत्नी ने कहा- आप और मैं सात जनम तक साथ रहें।
पत्नी- और आपने क्या मांगा?
पति- ये हमारा सातवां जनम हो।
-पति पत्नी और वो

-वृद्ध पति-पत्‍‌नी अपनी शादी की पचासवीं वर्षगांठ मना रहे थे।
एक समाचार पत्रकार का रिपोर्टर उनसे इंटरव्यू लेने आया। मैंने सुना है भटनागर जी, कि केवल 1500 रुपये के मासिक वेतन पर आपने सात
बेटों तथा चार बेटियों का पालन किया है।
श..श..श.. इतनी जोर से न बोलो। क्या तुम मेरी इस अवस्था में फजीहत कराना चाहते हो? मेरी पत्‍‌नी का तो सदा यह विचार रहा है कि मुझे
केवल 1200 रुपये मासिक मिलता है।
-पति पत्नी और वो

-एक डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर मरीजों की भीड लगी थी!

जब कोई आदमी आगे जाता, उसे लोग पकड के पीछे खींच लेते, एक आदमी कई बार आगे जाने की कोशिश किया पर उसे भी लोगों ने पीछे खींच लिया!

5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद वो आदमी चिल्लाया...

सालों...लगे रहो लाईन में.....मै भी आज क्लिनिक नहीं खोलूँगा!
-डॉक्टर

-डॉक्टर(पागल से): तुम पागल कैसे हुए?

पागल: मैंने एक विधवा से शादी की, उसकी जवान बेटी से मेरे बाप ने शादी की तो मेरी वो बेटी मेरी मां बन गई उनके घर बेटी हुई तो वह मेरी बहन हुई, मगर मैं उसकी नानी का शौहर था, इसलिए वह मेरी नवासी भी हुई इसी तरह मेरा बेटा अपनी दादी का भाई बन गया, और मैं अपने बेटे का भांजा और मेरा बाप मेरा दामाद बन गया, और मेरा बेटा अपने दादा का साला बन गया और...

डॉक्टर: अबे चुपकर मुझे भी पागल करेगा क्या?
-डॉक्टर

-एक आदमी डॉक्टर के पास गया,और डॉक्टर से कहा: डॉक्टर साहब मुझे लगता है कि मेरी बीवी को सुनने में कुछ समस्या है, जितना सुनाई दिया जाना चाहिए उतना भी उसे मुश्किल से सुनाई देता है, आप ही बताएं कि मैं क्या करूँ?

डॉक्टर ने कहा पहले तो आप वो कीजिये जो मैं कहता हूँ जब आपकी बीवी रसोई में खाना बना रही हो तो आप 15 कदम दूर से उनसे कुछ पूछना,अगर वो जवाब न दे तो थोड़ा पास जाकर फिर वही बात पूछना जब तक वो जवाब न दें!

वह अपने घर गया उसने देखा कि उसकी बीवी रसोई में खाना पका रही है, वह कोई 15 कदम दूर खड़ा हो गया उसने आवाज लगाईं, अरे भई खाने में क्या बन रहा है?

उसे कोई जवाब सुनाई नहीं दिया वह थोड़ा सा आगे गया!

लगभग 10 कदम से आवाज लगाईं, उसने फिर से वही पूछा, फिर भी उसे कोई जवाब सुनाई नहीं दिया!

आखिर में वो अपनी पत्नी के बिलकुल पीछे खड़ा हुआ और उसने फिर वही प्रश्न पूछा,अरे! आज खाने में क्या बन रहा है?

चौथी बार कह रही हूँ चिकन! अच्छा है कि तुम अपने कान डॉक्टर को दिखा आओ!
-डॉक्टर
-

-एक कस्बे में एक नया डॉक्टर आया जो कुछ ही दिनों में काफी चर्चित हो गया, सब कहने लगे कि वो चमत्कारी है, वह किसी की किसी भी बीमारी का इलाज कर देता था, सभी लोग उससे चकित थे कि वो ये सब कैसे कर लेता है, सिवाय बंता के?

तो एक दिन बंता उस डॉक्टर के पास ये साबित करने गया कि वो कोई चमत्कारी नहीं है!

वह अंदर गया और डॉक्टर से कहा कि मैं अपनी स्वाद लेने वाली इन्द्री खो चुका हूँ मैं कुछ भी चखता हूँ, मुझे उसका स्वाद नहीं आता?

डॉक्टर अपने सिर को खुजलाने लगा, और अपने मुहं के अंदर बड़बड़ाने लगा इसे क्या दूँ? इसे क्या दूँ?

और एक दम से कहा ज़ार नम्बर 43 डॉक्टर ने कहा तुम्हें 43 नम्बर का ज़ार कि जरुरत है, बंता हैरान होकर कहने लगा कि 43 नम्बर का ज़ार?

तभी डॉक्टर कहीं बाहर गया और 5 मिनट बाद हाथ में एक डब्बा लाया और बंता को उसमें से कुछ निकाल के दिया बंता ने जैसे ही चखा वैसे ही थूक दिया!

छि: छि: ये तो टट्टी है! वो जोर से चिल्लाया...

डॉक्टर ने कहा मैंने तुम्हारी जीभ का स्वाद ठीक कर लिया है, तब बंता बहुत दुखी होकर अपने घर वापिस गया!

एक महीने बाद फिर से बंता एक नयी समस्या लेकर उसी डॉक्टर के पास आया और कहने लगा डॉक्टर साहब अब मुझे कुछ भी याद नहीं रहता है, मेरी स्मरण शक्ति कमजोर हो गयी है!

उसने फिर डॉक्टर को परेशानी में डाल दिया, डॉक्टर फिर सिर खुजलाने लगा और मुहं में बड़बड़ाने लगा! क्या करूँ? क्या करूँ? तब बंता से कहा, क्या तुम्हें ज़ार नम्बर 43 याद है!

जैसे ही डॉक्टर के मुहं से बंता ने ज़ार नंबर 43 सुना उसने आगे कुछ भी नहीं सुना और वहां से तुरंत भाग गया!
-डॉक्टर
-

-डॉक्टर: मुझे लगता है तुम पूरा एक महीने बाद यहाँ आये हो तुमने मेरी बात नहीं मानी, जबकि मैंने तुम्हें कहा था की जो तुम्हारी बीमारी है, उसमें तुम्हें लगातार अपनी जाँच करवानी पड़ेगी?

क्या तुम्हारे पास कोई बहाना है?

रोगी: मैंने तो बस आपकी ही बात मानी है साहब!

डॉक्टर: मेरी कौन सी बात मानी है? तुम क्या कह रहे हो? मैंने तो तुम्हें कोई बात नहीं कही थी!

रोगी: आपने ही तो कहा था कि जिन लोगों को देख कर चिढ़ हो उनसे दूर ही रहना!
-डॉक्टर

-एक बार एक स्वास्थ्य मंत्री एक मनोरोगियों के अस्पताल में गया, वह सबसे पहले मुख्य मनोचिकित्सक से मिला फिर उससे पूछने लगा आप कैसे पता लगाते हैं कि एक रोगी बिल्कुल ठीक हो गया है!

मनोचिकित्सक उसे एक कमरे में ले गया जहाँ कुछ रोगी खड़े थे और पास में एक बाथटब पानी से भरा हुआ था मनोचिकित्सक ने कहा, सर हम उन्हें उस बाथटब के पास ले जाते हैं!

और उन्हें एक चम्मच और एक कप देते हैं, और उन्हें बाथटब खाली करने को कहते हैं हाँ मैं देख रहा हूँ!

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा! जो बिलकुल ठीक हो जाता है वो तो कप का इस्तेमाल करता होगा ताकि टब जल्दी खाली हो जाए!

मनोचिकित्सक ने कहा, जी नहीं सर!

जो बिलकुल ठीक हो जाता है वो सीधे जाकर इलैक्ट्रिक प्लग दबाता है, जिससे पानी खुद-ब-खुद बाहर चला जाता है!
-डॉक्टर

पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को


पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को अधूरी जानकारी होती है और ज्यादातर वे निवेश की परिस्थितियों में आने वाली अनिश्चितताओं से प्रभावित हो जाते हैं। लेकिन म्यूचुअल फंड निवेश में बाजार के समय से भी अधिक महत्वपूर्ण बातें हैं जो ध्यान रखनी चाहिये।

सबसे पहले ध्यान रखे

एक महत्वाकांक्षी यूनिट धारक को सबसे पहले ये तय करना चाहिये कि वो किस तरह के पोर्टफोलियो (निवेश सूची) का निर्माण करना चाहता है। दूसरे शब्दों में उसे अपनी सम्पत्ति के सही विनियोजन का फैसला करना चाहिये।ये ऐसेट एलोकेशन (asset allocation) कहलाता है। ऐसेट एलोकेशन वो तरीका है जो ये निर्धारित करता है कि आप अपने पैसे को विभिन्न निवेशों में कैसे लगायें जिसमें सम्पत्ति के सभी वर्गों का उचित मिश्रण हो।

ऐसेट एलोकेशन के लोकप्रिय नियम कहते हैं कि निवेशक की जो भी उम्र हो,उसे अपने पोर्टफोलियो में अपनी उम्र जितना धन प्रतिशत रखना चाहिये। उदाहरण के लिये- यदि निवेशक की उम्र 25 साल है तो उसे अपने निवेश का 25% ऋण (debt instrument) में और शेष इक्विटी में लगाना चाहिये।

हालांकि वास्तविकता में, प्रत्येक व्यक्ति की विभिन्न परिस्थितियों और वित्तीय हालत के अनुसार अलग अलग निवेश आवंटन की जरूरत हो सकती है। ऐसेट एलोकेशन को समझने के लिये आपको विभिन्न कारको की भी जानकारी होनी चाहिये जैसे-आयु, व्यवसाय, आप पर निर्भर परिवार के सदस्यों की संख्या आदि। सामान्यतः जितने अधिक आप युवा हैं उतने ही जोखिम भरे निवेश आप रख सकते हैं जिनसे आपको बेहतर रिटर्न मिले।

सही फंड कैसे चुनें

सही फंड चुनने के लिये ध्यान रखें— कि सही फंड चुनने की कुंजी उनके निवेश सिद्धांत और रिटर्न देने की स्थिरता पर निर्भर करती है। आप सही फंड चुनें जो आपकी जरुरतों के लिये उपयुक्त हो, ये सुनिश्चित करने के लिये निम्न बातों पर विचार करें:

•    अपने आर्थिक लक्ष्यों को निर्धारित करें।

•    क्या आप अपनी सेवानिवृत्ति के लिये निवेश कर रहे हैं ?य़ा अपने बच्चे की शिक्षा के लिय ?, या फिर वर्तमान आमदनी के लिये ?

•    अपनी समय सीमा पर विचार करें। क्या आपको तीन महिने के समय में पैसा चाहिये या फिर तीन साल में  ? , जितना विस्तृत आपका समय होगा उतना ज्यादा जोखिम आप निवेश में उठाने के काबिल होंगे।

•    आप जोखिम उठाने के बारे में क्या सोचते हैं  ? क्या आप उच्च रिटर्न की संभावना के लिये शेयर बाजार के उतार चढाव को बर्दाश्त करने की स्थिति में हैं? आपको अपने स्वंय की जोखिम उठाने की क्षमता के बारे में अवश्य पता होना चाहिये,यह सही निवेश योजना को चुनने के लिये एक गाइड हो सकता है। याद रखें,संभावित रिटर्न की चिन्ता किये बिना यदि आप किसी विशेष परिसंपत्ति वर्ग के साथ सहज नही हैं तो आपको अन्य निवेश विकल्पों पर विचार करना चाहिये।

•    ध्यान रखें-इन सभी कारकों का सीधा प्रभाव उन फंड पर पङता है जिन्हें आप चुनते हैं और जो रिटर्न आप प्राप्त करने की उम्मीद रखते हैं

इस 2015 बजट में आम लोगों को

इस बजट में आम लोगों को 80(सी) के अलावा टैक्स बचाने के दूसरे ऑप्शन भी मिल सकते हैं। साथ ही 25,000-50,000 तक के निवेश के नए विकल्प आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बजट में टैक्स स्लैब की समीक्षा संभव है और टैक्स बेस बढ़ाने के लिए 3 के बदले 4 टैक्स स्लैब बनाए जा सकते हैं।

इस बजट से आंत्रप्रेन्योर की मांग है कि बिजनेस से जुड़े कागजी काम कम किए जाएं। अलग-अलग टैक्स के बदले सिंगल टैक्स सिस्टम हो। बिजनेस बढ़ाने के लिए सस्ता कर्ज मिले। आंत्रप्रेन्योर्स के लिए अगल से फंड बनाया जाए।

गृहिणियां चाहती हैं शॉर्ट टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी का रिटर्न टैक्स फ्री हो। इंश्योरेंस के कुछ प्रोडक्ट को भी निवेश का अहम जरिया माना जाए।

छोटे निवेशकों की मांग है कि प्रॉपर्टी में निवेश को बढ़ावा दिया जाए। छोटे निवेशकों को बढ़ावा देने के लिए आरईआईटीएस को लागू किया जाए। फिलहाल आरईआईटीएस के तहत 2 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।

बुजुर्गों की मांग है कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम और एफडी के अलावा भी निवेश के ऑप्शन हों। और 10 साल के टैक्स फ्री सीनियर सिटीजन बॉन्ड लॉन्च किए जाएं। बॉन्ड पर 12 फीसदी का ब्याज हो और एक साल के बाद रकम निकालने की छूट हो। बुजुर्गों कहा कि 80(सी) के अलावा पेंशन के लिए अलग सेक्शन बनाया जाना चाहिए और पेंशन के रिटर्न पर टैक्स छूट मिलनी चाहिए।

सोमवार, 23 फ़रवरी 2015

THOUGHTS OF THE DAY

जो लोग हमेशा दूसरों की बुराई करके खुश होते हो। ऐसे लोगों से दूर ही रहें। क्योंकि वे कभी भी आपके साथ धोखा कर सकते है। जो किसी और का ना हुआ वो भला आपका क्या होगा।.~ चाणक्य