Translate

मंगलवार, 3 मार्च 2015

अदृश्य शक्तियों ने इस वैज्ञानिक को दिए कई झटके!!

अदृश्य शक्तियों ने इस वैज्ञानिक को दिए कई झटके!!

संसार में ऐसी कई रहस्यमयी बातें है जिनके आगे विज्ञान भी घुटने टेक देती है. एक ऐसी अदृश्य शक्ति जो इंसान और विज्ञान की कल्पना से भी बहुत आगे की बात हो. संसार में पल-पल कई ऐसी रहस्यमयी घटना घट रही है जिसके पीछे की कहानी पर यकीन करना भी मुश्किल होता है. नित्य नई विज्ञान का विकास भी इस रहस्यमयी दुनिया को समझ नहीं पाया है. आइए जानते हैं संसार में होने वाली एक ऐसी ही रहस्यमयी घटना को जिसके आगे विज्ञान भी घुटने टेक चुकी है...


अदृश्य शक्तियों की कहानी आपने बहुत सुनी होगी पर आज की एक सच्ची कहानी पहली बार आप जानेंगे. यह बात आज से कई साल पुरानी है जब मिस्र में राजा महाराजाओं का राज चलता था. कहा जाता है कि उस समय में पिरामिडों के भीतर मिस्र की बड़ी-बड़ी हस्तियों के शवों को ममी के रूप में दफ़नाया गया था. मिस्र के अधिकतर पिरामिड एक ही तरीके से बनाए गए हैं लेकिन इन सबके बीच ग्रेट पिरामिड की संरचना थोड़ी अलग और अपने भीतर कई रहस्य समेटे हुए है.



मिस्र का यह ग्रेट पिरामिड मिस्र के राजा खुफ़ू की कब्र है जिसका निर्माण आज से करीब 4500 वर्ष पूर्व किया गया था. 1874 में दो खगोलशास्त्रियों ने यह देखने के लिए वहाँ पहुचें थे. कई लोगों ने यहाँ पहुँच कर इस ग्रेट पिरामिड के रहस्यों को जानना चाहा था. इस सिलसिलें में एक अन्वेषक सर सीमन भी थे. स्थानीय अरबी गाइड की सहायता से सर सीमन ग्रेट पिरामिड के ऊपर पहुंच गए. लेकिन शायद यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई क्योंकि वहां पहुंचकर उन्होंने जो महसूस किया वो हिला देने वाला था.


सर सीमन के साथ गए अरबी गाइड ने यह महसूस किया कि जैसे ही वह अपने हाथ खोलकर आगे की ओर फैलाते हैं, वैसे ही एक बहुत अजीब और तेज आवाज आनी शुरू हो जाती है. सीमन ने अपनी तर्जनी अंगुली बाहर की ओर की तो उन्हें उस अंगुली पर अजीबोगरीब सिहरन हुई. वह समझ नहीं पा रहे थे कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है? इतने में ही उनके साथ एक और घटना घटी. सर सीमन अपने साथ एक वाइन की बोतल लेकर गए थे, जब उन्होंने उस बोतल में से वाइन पीने की कोशिश की तब उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा.


सीमन ने वाइन की बोतल को गीले कागज से ढककर अपने सिर पर रख दिया पर जैसे ही उन्होंने वाइन की बोतल अपने सिर पर रखी अचानक से बहुत तेज बिजली चमकने लगी. बोतल के भीतर से चिंगारियां निकलने लगीं.

गाइड को यकीन हो गया कि इस स्थान पर नकारात्मक ताकतें मौजूद हैं. सर सीमन ने वो बोतल गाइड के हाथ में भी दी और जैसे ही उसने ये बोतल पकड़ी उसे भी बहुत तेज बिजली का झटका लगा. उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि पिरामिड के ऊपर ऐसा क्या है जो इतनी तेज बिजली का उत्पादन कर सकता है. यह बातें आज भी उन वैज्ञानिकों के साथ-साथ बहुत से लोगों के लिए भी राज की बात है. पहली नजर में यह किसी अदृश्य शक्तियों का ही प्रकोप लगता है. आपकी नज़रों में सच्चाई जो भी हो, पर इस पुरे घटनाक्रम को यूं ही नजर अंदाज नहीं किया जा सकता 

कोई टिप्पणी नहीं: