Very imp देश पर 55 लाख 87 हजार 149 करोड़ का कर्ज है ! जिसका 1 वर्ष का ब्याज भरना पड़ रहा है = 4 लाख 27 हजार करोड़ ! यानि 1 महीने का = 35 हजार 584 करोड़ ! यानि 1 दिन का = 1 हज़ार 186 करोड़ ! यानि 1 घंटे का = 49 करोड़ ! यानि 1 मिनट का 81 लाख ! यानि 1 सेकेंड का 1,35,000! जरा सोचिए ! जब देश प्रति सेकेंड 1 लाख 35 हजार रूपये का तो सिर्फ पुराने कर्जे का ब्याज भर रहा है तो देश के अच्छे दिन आसानी से कैसे आएंगे..??? अत: जितना सम्भव हो भारतीय प्रोडक्ट ही ख़रीदे, देश को लूटने से बचाये, अर्थव्यस्था की मजबूती में अपना अमूल्य योगदान देकर भारतवर्ष को फिर से समृद्ध बनाये... -रघूराम राजन गवर्नर आर.बी.आई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें