Translate

मंगलवार, 25 जून 2019

मिनटों में फ्रिज की बदबू दूर करने के आसान उपाय

मिनटों में फ्रिज की बदबू दूर करने के आसान उपाय

1. पुदीने या संतरे के अर्क से करें बदबू दूर
संतरे या पुदीने में बदबू सोखने की क्षमता होती है. इसके अर्क को कटोरी में डालकर फ्रिज में रख दें. इसका अर्क फ्रिज की बदबू को दूर करके इसमें बहुत अच्छी खुशबू भर देगा. इसके अलावा फ्रिज साफ करते समय अर्क की कुछ बूंदे डालकर फ्रिज साफ करें और बदबू को दूर रखें.

2. खाने के सोडे से करें बदबू को दूर
खाने का सोडा फ्रिज की बदबू दूर करने में इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा सोडा डालकर फ्रिज में रख दें. कुछ देर के बाद फ्रिज में से बदबू दूर हो जाएगी. आप चाहें तो इसे नियमित तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. कॉफी के बीज से करें बदबू को दूर

कॉफी की खुशबू से फ्रिज से आने वाली बदबू को दूर भगाया जा सकता है. इसके लिए कॉफी के बीज को कटोरी में रखकर फ्रिज में रखें. कुछ देर रखने के बाद फ्रिज से बदबू दूर हो जाएगी और अच्छी खुशबू आने लगेगी.

4. अखबार से भी बदबू को दूर किया जा सकता है
आप अखबार का एक बंडल फ्रिज में रखकर देखें इससे फ्रिज की बदबू चली जाएगी. अखबार का पेपर फ्रिज की बदबू को सोख लेता है. इसके अलावा आप जो भी खाने की चीजें फ्रिज में रखती हैं उसे अखबार से लपेट के रखें इससे उसकी बदबू नहीं फैलेगी.

5. नींबू से दूर करें बदबू
नींबू का आधा टुकड़ा फ्रिज में रख दें इससे फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी. आप चाहें तो नींबू को निचोड़कर एक कटोरी में निकाल लें और उस कटोरी को फ्रिज में रख दे. कुछ देर बाद नींबू की खुशबू से फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी. 

कोई टिप्पणी नहीं: