यह कहानी है राजस्थान के भिलवाड़ा के पास एक गांव में रहने वाली लता की है. जिसके बारे में कहा जाता है कि उसके ऊपर किसी प्रेत आत्मा का साया है. अभी वह 18 की हुई है लेकिन उसकी गोद में तीन बच्चे हैं. ग्रामीण इलाकों में विवाह जल्दी हो जाता है सो लता को भी 10 साल की उम्र में ही ससुराल भेज दिया
ससुराल में उसे कितना प्यार मिला यह तो हम नहीं बता सकते लेकिन गांव वाले उसे दूर रहते हैं. वह कहते हैं लता जो भी कहती है वह सच हो जाता है. किसी काली शक्ति ने उसे अपनी चपेट में लिया हुआ है. लता के पड़ोस में रहने वाले लोग उससे डरते हैं. उससे बात तक नहीं करते, नाजाने लता के मुंह से क्या निकल जाए जो उनके लिए खतरनाक सिद्ध ं
लता के मायके के पड़ोस में रहने वाली राजो का कहना है कि जब लता छोटी थी तो एक बार वो और लता बाहर खेल रहे थे. खेलते-खेलते लता को एक कुत्ते ने काट लिया अचानक लता के मुंह से उस कुत्ते के लिए बददुआ निकली. उसने कहा इस कुत्ते को मौत आ जाए और जब सुबह उठकर जब देखा तो गली के बाहर लोग इकट्ठा थे क्योंकि वह कुत्ता मरा पड़ा था और गांवभर में बदबू फैली हुई थी.
इतना ही नहीं एक बार लता का हाथ जल गया तो वह बहुत शोर मचाने लगी लेकिन उसकी बड़ी बहन ने कहा यह तो छोटा सा घाव है इतना क्यों चिल्ला रही है, इसपर लता ने उसके शरीर को जल जाने जैसी बात कही. तो उसी शाम रात उनके घर में आग लग गई और जली सिर्फ उसकी बहन, जलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई.
यह एक नहीं बल्कि ऐसे कई घटनाएं गांववालों और लता के परिवार वालों ने सही
लता का पति ड्राइवर है वह गांव में कम ही रहता है. गांव के लोगों का मानना है कि उसके शरीर में किसी दुष्ट आत्मा ने कब्जा कर लिया है. भान्क्या माता के मन्दिर में हर रोज सुबह लता को लेकर जाया जाता है क्योंकि लोगों का मानना है कि उसका शरीर इसी मंदिर में उस पारलौकिक शक्ति से आजाद हो
लता की सहायता करने वाला वहां कोई नहीं है. अब उसकी काली जुबान से उसी पर धावा बोल दिया है. वह अपने पति के लिए कुछ नहीं बोल सकती और ना ही अपने परिवार से कोई बात करती है. उसे नहीं पता कब कुछ ऐसा उसके मुंह से निकल जाए जो उसके परिवार के लिए घातक सिद्ध हो. वह हर रात रोती है, दिनभर तड़पती है. अगर यह श्राप है तो उसी पर क्यों, आखिर क्या गलती थी उसकी
FROM SAFALTA KI RAAH
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें